Gold and Silver Rate Today, 09 February 2022: भारत में सोने की कीमत (Gold price) में गिरावट दर्ज की गई, लेकिन मजबूत वैश्विक दरों के बीच दाम दो सप्ताह के उच्च स्तर के करीब रहा। एमसीएक्स पर सोना वायदा (Gold futures on MCX) 0.03 फीसदी गिरकर 48,415 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया, जबकि चांदी (Silver futures) 0.3 फीसदी बढ़कर 62,559 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में दो हफ्ते के उच्च स्तर के करीब पहुंचा सोना
इस सप्ताह अमेरिकी मुद्रास्फीति के आंकड़े जारी होने से पहले अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सोना दो सप्ताह के उच्च स्तर 1,827.37 डॉलर प्रति औंस के करीब पहुंच गया। कीमत में बढ़ोतरी सीमित रही क्योंकि ऊंचे अमेरिकी ट्रेजरी यील्ड ने बुलियन के लाभ को नियंत्रित रखा। अन्य कीमती धातुओं में चांदी 0.4 फीसदी बढ़कर 23.27 डॉलर प्रति औंस हो गई, जबकि प्लैटिनम 0.2 फीसदी गिरकर 1,030.08 डॉलर हो गया।
E-shram Card: घर बैठे करें ई-श्रम कार्ड के लिए रजिस्ट्रेशन, होगा 2 लाख का फायदा
इस हफ्ते आएंगे अमेरिकी मुद्रास्फीति के आंकड़े
इस साल अब तक सोने की कीमतें एक दायरे में ही अटकी हुई हैं। जनवरी के लिए अमेरिकी मुद्रास्फीति के आंकड़े गुरुवार को आने हैं। सोने को आमतौर पर मुद्रास्फीति के खिलाफ बचाव के रूप में माना जाता है। दुनिया के सबसे बड़े गोल्ड-समर्थित एक्सचेंज-ट्रेडेड फंड एसपीडीआर गोल्ड ट्रस्ट जीएलडी (SPDR Gold Trust GLD) में होल्डिंग मंगलवार को 0.4 फीसदी बढ़ी।
भारत में सोने की खपत में वृद्धि
वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल (WGC) के अनुसार, भारत में सोने की खपत 2021 में बढ़कर 797.3 टन हो गई। उपभोक्ता भावनाओं में सुधार और कोविड -19 से संबंधित व्यवधानों के बाद मांग में वृद्धि हुई है। इस साल भी तेजी का रुख जारी रह सकता है।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।