Gold-Silver Rate Today, 09 Sept 2022: महंगा हुआ सोना, चांदी की भी बढ़ी चमक, इतनी है कीमत

बिजनेस
डिंपल अलावाधी
Updated Sep 09, 2022 | 13:17 IST

Gold and Silver Rate Today (आज का सोने-चांदी का भाव), 09 September 2022: IBJA के मुताबिक, हाजिर बाजार में बुधवार को उच्चतम शुद्धता वाला गोल्ड 50,902 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बिका। वहीं चांदी 54,320 रुपये प्रति किलोग्राम पर बिकी।

Gold and Silver Rate Today: Gold futures on MCX
Gold and Silver Rate Today: सोने-चांदी की कीमत में आज तेजी, देखिए लेटेस्ट रेट  |  तस्वीर साभार: BCCL
मुख्य बातें
  • पिछले दो सप्ताह में सोने की हाजिर कीमत 1,200 रुपये प्रति 10 ग्राम तक गिरी।
  • समीक्षाधीन अवधि में चांदी में लगभग 1,600 रुपये प्रति किलो की गिरावट आई।
  • SPDR गोल्ड ट्रस्ट की होल्डिंग गुरुवार को 0.30 फीसदी गिरकर 968.15 टन हो गई।

Gold and Silver Rate Today, 09 September 2022: शुक्रवार को अमेरिकी डॉलर में कमजोरी के बाद सोने की कीमत में तेजी आई। हालांकि, यूएस फेड अध्यक्ष की टिप्पणियों के बाद लाभ सीमित रहा। एमसीएक्स पर सोना वायदा (Gold futures on MCX) 0.37 फीसदी या 184 रुपये की मजबूती के साथ 50,540 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था। हालांकि चांदी वायदा (Silver Futures) 1.17 फीसदी या 634 रुपये की तेजी के साथ 54,915 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।

डॉलर के मुकाबले उछला रुपया
शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया आठ पैसे चढ़कर 79.61 प्रति डॉलर पर पहुंच गया। आज अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में भारतीय रुपया 79.66 के स्तर पर खुला था और फिर शुरुआती सौदों में बढ़त दर्ज करते हुए 79.61 के स्तर पर आ गया।

GST: दूध पर कोई जीएसटी नहीं, लेकिन फ्लेवर्ड मिल्क का क्या?

अंतरराष्ट्रीय बाजार में इतना है दाम
ग्लोबल मार्केट में हाजिर सोना 0.4 फीसदी बढ़कर 1,713.62 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। रॉयटर्स के अनुसार, अमेरिकी सोना वायदा 0.3 फीसदी बढ़कर 1,724.90 डॉलर पर था। हाजिर चांदी 0.5 फीसदी बढ़कर 18.66 डॉलर प्रति औंस हो गई, प्लैटिनम 0.1 फीसदी बढ़कर 880.27 डॉलर और पैलेडियम 0.5 फीसदी गिरकर 2,127.57 डॉलर पर पहुंच गया।

यूरोपीय सेंट्रल बैंक ने गुरुवार को अपनी प्रमुख ब्याज दरों में 75 आधार अंकों की वृद्धि की और मुद्रास्फीति से निपटने के लिए और बढ़ोतरी का वादा किया। शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने गुरुवार को शुद्ध रूप से 2,913.09 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर