Gold and Silver Rate Today, 18 April 2022: रूस और यूक्रेन के बीच बढ़ते तनाव की वजह से सोमवार को सोने की कीमत में वृद्धि हुई और यह मासिक उच्च स्तर पर पहुंच गई। रूसी सेना ने कल एक विशाल स्टील प्लांट को नष्ट कर दिया, जो दक्षिणी यूक्रेन के शहर मारियुपोल में प्रतिरोध का आखिरी स्थान था।
इतनी हुई कीमती धातुओं की कीमत
एमसीएक्स (MCX) पर सोना वायदा 0.73 फीसदी या 286 रुपये की तेजी के साथ 53,378 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। चांदी वायदा भी 1.31 फीसदी या 901 रुपये की तेजी के साथ 69,933 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रही थी।
इन कारकों से प्रभावित हुई कीमत
यूक्रेन संकट और बढ़ती मुद्रास्फीति के बीच सेफ हेवेन की मांग प्रभावित होने से पिछले सप्ताह सोने में लगातार दूसरी साप्ताहिक बढ़त दर्ज की गई। राजनीतिक और आर्थिक संकट के समय बुलियन को मूल्य का एक सुरक्षित भंडार माना जाता है। शेयरइंडिया के उपाध्यक्ष और रिसर्च हेड रवि सिंह ने कहा कि रूसी-यूक्रेन युद्ध में बढ़ती अनिश्चितता और मुद्रास्फीति के कारण एक सेफ हेवेन के रूप में सोना और आकर्षक हुआ है। उन्होंने कहा कि, 'जब तक ये दो कारक बाजार की धारणा पर हावी रहते हैं, सोने की कीमत में और तेजी का परिदृश्य बरकरार रह सकता है।'
डॉलर की मजबूती और कच्चे तेल की कीमतों में तेजी को देखते हुए सोमवार को शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया 24 पैसे गिरकर 76.43 पर आ गया।
वैश्विक बाजार में इतनी है कीमत
हाजिर सोना 0.5 फीसदी बढ़कर 1,984.58 डॉलर प्रति औंस हो गया, जो 14 मार्च के बाद के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। अमेरिकी सोना वायदा 0.7 फीसदी बढ़कर 1,987.70 डॉलर पर था। हाजिर चांदी 25.36 डॉलर प्रति औंस पर सपाट थी, प्लैटिनम 0.3 फीसदी बढ़कर 968.17 डॉलर और पैलेडियम 1.1 फीसदी बढ़कर 2,350.68 डॉलर हो गया।
(इंडिया इकोनॉमिक कॉन्क्लेव 2022: दिग्गज बताएंगे सोच एवं कल्पना को जमीन पर उतारने की कहानी। Visit: IEC 2022)
Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।