Gold and Silver Rate Today, 26 July 2022: डॉलर के कमजोर होने से मंगलवार को सोने में मामूली तेजी आई। एमसीएक्स पर सोना वायदा (Gold futures on MCX) 0.10 फीसदी या 50 रुपये की मामूली तेजी के साथ 50,586 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था। हालांकि चांदी वायदा (Silver Futures) 0.28 फीसदी या 153 रुपये की तेजी के साथ 54,560 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। जून में चार दशकों से अधिक समय में अमेरिकी वार्षिक उपभोक्ता कीमतों में सबसे तेज वृद्धि देखने के बाद लगभग 100 बेसिस पॉइंट की वृद्धि की उम्मीदें बढ़ गई हैं।
डॉलर के मुकाबले ऐसा रहा रुपया का हाल
कच्चे तेल की कीमतों में मजबूती आने के साथ ही अमेरिका के केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व के सख्त रुख जारी रखने की आशंकाओं के बीच मंगलवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 79.73 के भाव पर खुला। रुपया संकीर्ण दायरे में कारोबार करता हुए दिखा। शुरुआती सौदों में रुपये ने डॉलर के मुकाबले 79.79 का निचला स्तर भी छुआ। घरेलू शेयर बाजार में सुस्ती और विदेशी पूंजी की लगातार निकासी का असर रुपये पर पड़ा। दुनिया की छह प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर की मजबूती को परखने वाला डॉलर सूचकांक 0.10 फीसदी की गिरावट के साथ 106.37 पर आ गया।
कम हो सकती है हीरा उद्योग की इनकम
ग्लोबल स्तर पर बहुमूल्य रत्नों और हीरों की कम मांग के साथ कच्चे माल की बढ़ती कीमत की वजह से चालू वित्त वर्ष में भारत के हीरा उद्योग की आय में 15 से 20 फीसदी की गिरावट आ सकती है। क्रिसिल रेटिंग्स ने एक रिपोर्ट में कहा गया है कि, 'पूरी दुनिया में हीरे की मांग कम हुई और और कच्चे माल की कीमत बढ़ी है। इस दोहरे झटके के बाद भारतीय हीरा उद्योग की आय में कमी आने की आशंका है।' उल्लेकनीय है कि पिछले वित्त वर्ष में यह 10 सालों के उच्च स्तर पर पहुंच गई थी।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।