Gold and Silver Rate Today, 29 April 2022: अमेरिकी डॉलर में उतार-चढ़ाव से सोने में तेजी सीमित रही। ब्यूरो ऑफ इकोनॉमिक एनालिसिस के आंकड़ों के अनुसार, साल 2022 की पहली तिमाही में अमेरिकी अर्थव्यवस्था अप्रत्याशित रूप से सिकुड़ गई। आंकड़े गुरुवार को जारी हुए। इस बीच, अमेरिकी डॉलर 20 सालों के उच्चतम स्तर पर कारोबार कर रहा था।
एमसीएक्स पर इतनी हुई कीमत
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में (Gold futures on MCX) सोने की वायदा कीमत 0.51 फीसदी या 260 रुपये बढ़ी और 51,522 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई। वहीं चांदी का वायदा भाव 0.33 फीसदी या 260 रुपये उछला और 64,790 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रहा है।
Akshaya Tritiya: गूगल पे से घर बैठे ही खरीद या बेच सकते हैं सोना, ये रहा तरीका
नौ दिनों में 2,100 रुपये सस्ता हुआ सोना
इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (Indian Bullion and Jewellers Association) के मुताबिक, हाजिर बाजार में गुरुवार को उच्चतम शुद्धता वाला सोना 51,526 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बिका। इस दौरान चांदी 64,266 रुपये प्रति किलोग्राम पर बिकी। पिछले नौ कारोबारी सत्रों में सोने का हाजिर भाव लगभग 2,100 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता हुआ है। समीक्षाधीन अवधि में चांदी में करीब 5,850 रुपये प्रति किलोग्राम की गिरावट आई है।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में इतना है दाम
वैश्विक बाजार की बात करें, तो वहां आज सिर्फ सोने की कीमत में उछाल आया है। अन्य कीमती धातुओं, जैसे सिंल्वर, क़पर जिंक और एल्यूमीनियम में गिरावट दर्ज की गई है। वहीं कच्चे तेल के दाम बढ़े हैं। सोना 0.14 फीसदी ऊपर 1891 डॉलर पर पहुंच गया है।
चांदी 1.38 फीसदी गिर और इसकी कीमत 23.18 डॉलर पर पहुंच गई। कॉपर और जिंक में क्रमश: 0.93 और 1.98 फीसदी की गिरावट आई। इसके बाद इनका दाम क्रमश: 443 डॉलर और 4136 डॉलर हो गया। इसकी तरह एल्यूमीनियम 1.76 फीसदी सस्ता होकर 3039 डॉलर हो गया। आज ब्रेंट क्रूड 1.99 फीसदी बढ़ा और वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट (WTI) में 3.28 फीसदी का उछाल आया। इनकी कीमत क्रमश: 107.42 डॉलर और 105.36 डॉलर प्रति बैरल हो गई।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।