Gold and Silver Rate Today, 03 May 2022: 3 मई 2022 को देशभर में अक्षय तृतीया का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। सोने की खरीदारी के लिए अक्षय तृतीया (Akshaya Tritiya) का दिन सबसे शुभ माना जाता है। ऐसे में अहम सवाल ये है कि आज देश में सोने की कीमत कितनी है। ईद-उल-फितर (Id-Ul-Fitr) के मौके पर आज सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे के बीच मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज ऑफ इंडिया (MCX) पहले हाफ में बंद रहेगा। 3 मई को एमसीएक्स दूसरे हाफ के दौरान, यानी शाम 5 बजे से 11.30 बजे तक खुलेगा।
इतनी है गोल्ड की कीमत
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार, अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमती धातु के दाम में गिरावट के अनुरूप राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को सोना 745 रुपये सस्ता हुआ था। इसकी कीमत 50,936 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। जबकि इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोने की कीमत 51,681 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी। चांदी की बात करें, तो इसका दाम 1,228 रुपये की गिरावट के साथ 63,028 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गया। जबकि उससे पहले यह 64,256 रुपये प्रति किलोग्राम पर बिक रही थी।
Akshaya Tritiya: गूगल पे से घर बैठे ही खरीद या बेच सकते हैं सोना, ये रहा तरीका
ग्लोबल मार्केट में सस्ता हुआ दाम
अंतरराष्ट्रीय बाजार की बात करें, तो सोमवार को ग्लोबल मार्केट में सोने की कीमत में गिरावट आई, जिससे यह लगभग तीन महीने के निचले स्तर पर आ गया। दोपहर 2:7 बजे तक हाजिर सोना 1.6 फीसदी गिरकर 1,865.31 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। अमेरिकी सोना वायदा 2.5 फीसदी गिरकर 1,863.60 डॉलर पर बंद हुआ।
क्या कहती है वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल की रिपोर्ट?
वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल (WGC) के अनुसार, जनवरी से मार्च तिमाही में भारत में पीली धातु की मांग 18 फीसदी कम होकर 135.5 टन रह गई। रिपोर्ट के अनुसार, साल-दर-साल आधार पर गोल्ड की मांग 26 फीसदी घटकर 94.2 टन रह गई। साल 2021 की तुलना में पहले तीन महीनों में मांग 165.8 टन रही।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।