Gold-Silver Rate Today, 11 Aug 2022: क्रिप्टो मार्केट में आया उछाल, सोने-चांदी में गिरावट

बिजनेस
डिंपल अलावाधी
Updated Aug 11, 2022 | 13:06 IST

Gold and Silver Rate Today (आज का सोने-चांदी का भाव), 11 August 2022: एसपीडीआर गोल्ड ईटीएफ ट्रस्ट फंड (SPDR Gold ETF Trust fund) के आंकड़ों से पता चलता है कि बुधवार को इसकी होल्डिंग 0.17 फीसदी गिरकर 997.42 टन रह गई, जो पिछले सत्र में 999.16 टन थी।

Gold and Silver Rate Today: Gold futures on MCX
Gold and Silver Rate Today: आज क्रिप्टो और कमोडिटी मार्केट का कैसा है हाल? (Pic: iStock) 
मुख्य बातें
  • अमेरिका में पेट्रोल की मांग बढ़ने से कच्चे तेल में निचले स्तर से रिकवरी आई।
  • 24 घंटों में बिटकॉइन की कीमत 7.28 फीसदी ऊपर 24,536 डॉलर पर पहुंच गई।
  • इथेरियम, लाइटकॉइन और XRP सहित अन्य क्रिप्टो में भी बढ़त है।

Gold and Silver Rate Today, 11 August 2022: गुरुवार को सोने की कीमत (Gold price) में गिरावट आई। इसके साथ ही चांदी का दाम भी कम हो गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोना वायदा 0.31 फीसदी की गिरावट के साथ 52,080 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था। चांदी वायदा 0.69 फीसदी की गिरावट के साथ 58,552 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई। दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था में जून में मुद्रास्फीति 40 साल के उच्च स्तर से कम हो गई। सोना अमेरिका की बढ़ती ब्याज दरों के प्रति अत्यधिक संवेदनशील है।

शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 6 पैसे फिसल कर 79.31 पर आया। बुधवार को 29 जून के बाद से सबसे निचले स्तर पर गिरने के बाद डॉलर इंडेक्स 0.2 फीसदी बढ़कर 105.420 पर कारोबार कर रहा है।

क्रिप्टो बाजार में उछाल है। शीर्ष क्रिप्टोकरंसी (Cryptocurrency Price) हरे निशान पर कारोबार कर रही हैं - 

Share Market Today, 11 Aug 2022: बाजार में शानदार उछाल, सेंसेक्स 59000 के पार

ग्लोबल मार्केट
US जुलाई CPI आंकड़ों के बाद ग्लोबल मार्केट में सोने में मजबूती आई। यह 0.08 फीसदी ऊपर 1814 डॉलर पर है। चांदी 1.27 फीसदी ऊपर 20.74 डॉलर, तांबा 1.8 फीसदी ऊपर 365 डॉलर और एल्युमिनियम 0.75 फीसदी ऊपर 2497 डॉलर पर पहुंच गया है। जिंक में भी तेजी आई है।

ब्रेंट क्रूड ऑयल (Brent Crude Price) 97 डॉलर प्रति बैरल के पार है। वेस्ट टेक्सास इंडरमीडिएट (WTI) में भी उछाल है।

Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर