Gold rate today: सोना की चमक बढ़ी, चांदी भी उछली, जानें आज क्‍या है रेट

बिजनेस
भाषा
Updated Feb 27, 2020 | 18:21 IST

Gold rate today: सोना और चांदी के भाव में गुरुवार (27 फरवरी 2020) को बढ़ोतरी हुई। 

gold
gold 

नई दिल्ली : कोरोना वायरस के प्रसार को लेकर चिंता बढ़ने से सुरक्षित निवेश विकल्प के रूप में सर्राफा जिंस की मांग बढ़ गई है। यही वजह है कि दिल्ली सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोना 78 रुपये की तेजी के साथ 43,513 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया। एचडीएफसी सिक्युरिटीज ने यह जानकारी दी है। पिछले कारोबारी दिवस में सोना 43,435 पर बंद हुआ था। चांदी भी इस दौरान 35 रुपये बढ़कर 48,130 रुपये पर पहुंच गयी जबकि पिछला बंद भाव 48,095 रुपये रहा था।

एचडीएफसी सिक्युरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमतों में आई मजबूती से दिल्ली में 24 कैरेट हाजिर सोने के भाव में 78 रुपये की तेजी आई। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना और चांदी दोनों के भाव में तेजी थी और इनके भाव क्रमश: 1,649 डालर और 18.05 डालर प्रति औंस पर चल रहे थे।

सकारात्मक वैश्विक रुख के बीच गुरुवार को सोने का वायदा भाव 279 रुपये की बढ़त के साथ 42,989 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में सोने का जून अनुबंध 279 रुपये या 0.65 प्रतिशत की बढ़त के साथ 42,989 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। इसमें 102 लॉट का कारोबार हुआ।

इसी तरह सोने का अप्रैल अनुबंध 259 रुपये या 0.61 प्रतिशत की बढ़त के साथ 42,763 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। इसमें 2,918 लॉट का कारोबार हुआ। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना 0.65 प्रतिशत की बढ़त के साथ 1,653.70 डॉलर प्रति औंस पर था।

Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर