Gold Price Today 23 September: सोना-चांदी हुआ और सस्ता, खरीदने का बेहतरीन मौका, जानिए कहां क्या है ताजा भाव

Gold Rate Today (गोल्ड रेट आज का) 23 सितंबर 2020 : लगातार चौथे दिन सोना और चांदी के भाव में गिरावट हुई। जानिए सोने के 24, 23, 22, 18 और 14 कैरेट का भाव, साथ में चांदी की कीमत भी।

Gold price today declined Rs 614, silver tanked by Rs 1898 know 24 carat, 22 carat rates on 23 September 2020
सोना और चांदी के भाव में गिरावट 
मुख्य बातें
  • सोना और चांदी के भाव में लगातार गिरावट हो रही है
  • वायदा भाव में सोना और चांदी की कीमतों में गिरावट हुई
  • अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोना और चांदी की कीमतें लुढ़क गई हैं, नीचे विस्तार से जान सकते हैं

Gold/silver price today, 23 September 2020 : लगातार चौथे दिन बुधवार को सोना और चांदी की कीमतों में गिरावट हुई है। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बुधवार को सोने की कीमत 614 रुपए घटकर 50,750 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गई। पिछले कारोबारी दिन मंगलवार को यह 51,364 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। वहीं चांदी 1,898 रुपए लुढ़कर 59,720 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गई। पिछले कारोबारी दिन मंगलवार को यह 61,618 रुपए प्रति किलो पर बंद हुई थी। वायदा कारोबार में भी सोना और चांदी की कीमतों में गिरावट हुई थी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1,874 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर और चांदी भी 23.26 डॉलर प्रति औंस के नुकसान के साथ कारोबार कर रही थी। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट के मुताबिक भी सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट हुई। इस तरह 24 कैरेट, 23 कैरेट, 22 कैरेट, 18 कैरेट और 14 कैरेट का सोना भी और सस्ता हो गया। (ताजा भाव विस्तार से नीचे देख सकते हैं)

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट (ibjarates.com) के मुताबिक आज (23 सितंबर) सोने की कीमत में 356 रुपए की गिरावट हुई। इसके बाद सोने का भाव 50327 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया। जबकि चांदी की कीमत 1051 रुपए गिरकर 59959 रुपए प्रति किलो हो गई। 24 कैरेट वाले 10 ग्राम सोने का भाव  50330 रुपए है जबकि 22 कैरेट वाले 10 ग्राम सोने का भाव 46100 रुपए है। नीचे जानिए शुद्धता के हिसाब से सोने का भाव।

धातु  शुद्धता कीमत प्रति 10 ग्राम
सोना 999(24 कैरेट) 50327 रुपए
सोना 995(23 कैरेट) 50125 रुपए
सोना 916(22 कैरेट) 46100 रुपए
सोना 750(18 कैरेट) 37745 रुपए
सोना 585(14 कैरेट) 29441 रुपए
चांदी 999 58908 रु.किलो

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज) तपन पटेल ने कहा कि दिल्ली में 24 कैरेट सोने की कीमत में 614 रुपए की गिरावट आई है। उन्होंने कहा कि सोने की कीमत मजबूत डॉलर पर गिरावट के साथ जारी रही क्योंकि निवेशकों ने वायरस के संक्रमण की दूसरी लहर के डर से एक सुरक्षित-हेवन एवेन्यू के रूप में डॉलर पर स्विच किया।

गुड रिटर्न्स के मुताबिक देश के प्रमुख शहरों में  22 कैरेट और 24 कैरेट वाले 10 ग्राम सोने (Gold) का ताजा भाव

शहर 22 कैरेट 24 कैरेट
दिल्ली 49,000 रुपए 53,460 रुपए
मुंबई 49,000 रुपए 50,000 रुपए
कोलकाता 49,370 रुपए 52,070 रुपए
चेन्नई 48,100 रुपए 52,470 रुपए
लखनऊ 49,000 रुपए 53,460 रुपए
पटना 49,000 रुपए 50,000 रुपए
अहमदाबाद 49,000 रुपए 52,440 रुपए
जयपुर 49,000 रुपए  53,460 रुपए
पुणे 49,000 रुपए 50,000 रुपए
चंडीगढ़ 48,900 रुपए  51,600 रुपए
भूवनेश्वर 48,100 रुपए 52,470 रुपए
विशाखापत्तनम 48,100 रुपए 52,470 रुपए
बेंगलुरु 47,500 रुपए 51,810 रुपए
हैदराबाद 48,100 रुपए 52,470 रुपए
केरल 46,500 रुपए 50,760 रुपए
  चांदी का भाव 59000 रु.किलो

वायदा बाजार में सोना (Gold) टूटा

हाजिर मांग कमजोर पड़ने के साथ सटोरियों के सौदे कम करने से वायदा बाजार में सोना बुधवार को 1.36% टूटकर 49,698 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अक्टूबर महीने की डिलिवरी के लिये सोना 683 रुपए यानी 1.36% की गिरावट के साथ 49,698 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गया। इसमें 8,176 लॉट के लिए कारोबार हुआ। वहीं, न्यूयॉर्क में सोने का भाव 1.48% गिरकर 1,879.30 डॉलर प्रति औंस रहा।

वायदा बाजार में चांदी (Silver) में भारी गिरावट

कमजोर मांग के बीच प्रतिभागियों के सौदे घटाने से वायदा बाजार में चांदी की कीमत बुधवार को 2,812 रुपए लुढ़क कर 58,401 रुपए किलो रह गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में दिसंबर महीने की डिलिवरी के लिए चांदी 2,812 रुपए यानी 4.59% लुढ़क कर 58,401 रुपए किलो पर आ गई। इसमें 15,977 लॉट के लिए कारोबार हुआ। अंतरराष्ट्रीय स्तर न्यूयॉर्क में चांदी की कीमत 4.48% की गिरावट के साथ 23.43 डॉलर प्रति औंस रही।
 

Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर