Gold Price Today 03 February: सोना-चांदी हुआ और सस्ता, जानिए 14, 18, 22, 23 और 24 कैरेट का ताजा भाव

Gold Rate Today (गोल्ड रेट आज का) 03 फरवरी 2021 : सोने और चांदी की कीमतों में और गिरावट हुई। जानिए सोने के 14, 18, 22, 23 और 24 कैरेट का भाव, साथ में चांदी की कीमत भी।

Gold price today declines Rs 232, Silver tanks Rs 1,955 know 14 to 24 carat rates on 03 February 2021 
सोना और चांदी के भाव में गिरावट 

Gold/Silver price today, 03 February 2021 : बजट पेश होने के बाद सोने और चांदी की कीमतों में लगातार गिरावट जारी है। बुधवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 232 रुपए घटकर 47,387 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया। इससे पहले मंगलवार को सोना 47,619 रुपए प्रति 10 ग्राम पर रहा था। चांदी भी 1955 रुपए गिरकर 67,605 रुपए प्रति किलोग्राम रह गई। चांदी मंगलवार को 69,560 रुपए प्रति किलोग्राम रही थी। लेकिन वायदा भाव में दोनों की कीमतों में तेजी रही है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में, सोना गिरावट के साथ 1835 डॉलर प्रति औंस रह गया था जबकि चांदी 26.78 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी।

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट (ibjarates.com) के मुताबिक सोने की कीमत में 388 रुपए की गिरावट हुई। इसके बाद सोने का भाव 47976 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया। जबकि चांदी की कीमत 2806 रुपए घटकर 67496 रुपए प्रति किलो हो गई। 24 कैरेट वाले 10 ग्राम सोने का भाव 47980 रुपए है जबकि 22 कैरेट वाले 10 ग्राम सोने का भाव 43950 रुपए है। नीचे जानिए शुद्धता के हिसाब से सोने का भाव।

धातु शुद्धता कीमत प्रति 10 ग्राम
सोना 999(24 कैरेट) 47976 रुपए
सोना 995(23 कैरेट) 47784 रुपए
सोना 916(22 कैरेट) 43946 रुपए
सोना 750(18 कैरेट) 35982 रुपए
सोना 585(14 कैरेट)  28066 रुपए
चांदी 999 67496 रुपए किलो

इंदौर में सोना (Gold), चांदी (Silver) के भाव में कमी

इंदौर में स्थानीय सर्राफा बाजार में बुधवार को सोना 355 रुपए प्रति 10 ग्राम एवं चांदी के भाव में 1300 रुपए प्रति किलोग्राम की कमी हुई। हाजिर व्यापार में सोना ऊंचे में 49650, नीचे में 49560 रुपए प्रति 10 ग्राम एवं चांदी ऊंचे में 67600 व नीचे में 67100 रुपए प्रति किलोग्राम बिकी। मूल्यवान धातुओं के औसत भाव (बिना जीएसटी) इस प्रकार रहे। सोना 49620 रुपए प्रति 10 ग्राम। चांदी 67225 रुपए प्रति किलोग्राम। चांदी सिक्का 750 रुपए प्रति नग।

सोना (Gold) वायदा कीमतों में तेजी

मजबूत हाजिर मांग के कारण कारोबारियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिससे वायदा कारोबार में बुधवार को सोना 65 रुपए की तेजी के साथ 47,890 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अप्रैल महीने में डिलिवरी वाले सोना वायदा की कीमत 65 रुपए यानी 0.14% की तेजी के साथ 47,890 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई। इसमें 13,392 लॉट के लिए कारोबार किया गया। बाजार एक्सपर्ट्स ने कहा कि कारोबारियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली से सोना वायदा कीमतों में तेजी आई। अंतरराष्ट्रीय बाजार, न्यूयॉर्क में सोना 0.22% की तेजी दर्शाता 1,837.40 डॉलर प्रति औंस चल रहा था।

चांदी (Silver) वायदा कीमतों में तेजी

मजबूत हाजिर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को बढ़ाया जिससे वायदा बाजार में बुधवार को चांदी वायदा कीमत 784 रुपए की तेजी के साथ 68,325 रुपए प्रति किलो हो गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी के मार्च महीने में डिलीवरी वाले कॉन्ट्रैक्ट की कीमत 784 रुपए यानी 1.16% की तेजी के साथ 68,325 रुपए प्रति किलो हो गई जिसमें 12,838 लॉट के लिए कारोबार हुआ। बाजार एक्सपर्ट्स ने कहा कि चांदी कीमतों में तेजी आने का मुख्य कारण घरेलू बाजार में तेजी के रुख की वजह से कारोबारियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली करना था। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर, न्यूयॉर्क में चांदी की कीमत 1.94% की तेजी के साथ 26.99 डॉलर प्रति औंस चल रहा था।

सोना चांदी के भाव पर एक्सपर्ट्स ने कहा...

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटी) तपन पटेल ने कहा कि शेयरों में तेजी तथा डॉलर के मजबूत होने से सोने पर दबाव बना रहा। मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के उपाध्यक्ष (जिंस बाजार अनुसंधान) नवनीत दमानी ने कहा कि सोना मौजूदा हालात में अंतरराष्ट्रीय बाजार में 1820- 1860 डॉलर प्रति औंस और स्थानीय बाजार में 47,700- 48,300 रुपए प्रति डॉलर के बीच रह सकता है।

     


 

Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर