Gold price today, 02 July 2020 : कई दिनों तक लगातार चढ़ने के बाद सोना और चांदी की कीमतों में गुरुवार (02 जुलाई) को भारी गिरावट हुई। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार, गुरुवार को सोने की कीमत 488 रुपए घटकर 49,135 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई। पिछले कारोबार में यानी बुधवार को यह उछाल के साथ 49,623 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। वहीं चांदी भी गुरुवार को 1168 रुपए गिरकर 50,326 रुपए प्रति किलोग्राम हो गया। बुधवार को यह 51,494 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुआ था। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1,769.4 डॉलर प्रति औंस और चांदी 17.90 डॉलर प्रति औंस बोली गई। 24 कैरेट और 22 कैरेट वाले सोने के भाव में भारी गिरावट हुई।
इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट (ibjarates.com) के मुताबिक आज (02 जुलाई) सोने की कीमत में 578 रुपए की गिरावट हुई है। इसके बाद गुरुवार को बाजार बंद होने तक सोने का भाव 48308 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया। जबकि चांदी के भाव में 1075 रुपए की गिरावट हुई। चांदी की कीमत बाजार बंद होने तक 48580 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई। गुरुवार (02 जुलाई) को 24 कैरेट वाले 10 ग्राम सोने का भाव 48310 रुपए रहा जबकि 22 कैरेट वाले 10 ग्राम सोने का भाव 44250 रुपए रहा।
गुरुवार को सोने का वायदा भाव 0.07% घटकर 48,223 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में, 12,737 लॉट के लिए कारोबार में अगस्त डिलीवरी के लिए सोने की कीमत 34 रुपए या 0.07% घटकर 48,233 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गई। अक्टूबर डिलीवरी के लिए पीली धातु की कीमत 33 रुपए या 0.07 % की गिरावट के साथ 6,607 लॉट के लिए 48,356 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई। हालांकि अंतराष्ट्रीय स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना 0.04% की तेजी के साथ 1,779.10 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था।
चांदी का वायदा भाव गुरुवार को 60 रुपए गिरकर 49,364 रुपए प्रति किलोग्राम हो गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में सितंबर डिलीवरी चांदी का कॉन्ट्रैक्ट 60 रुपए या 0.12% की गिरावट के साथ 49,364 रुपए प्रति किलोग्राम हो गया जिसमें 10,323 लॉट के लिए कारोबार हुआ। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर न्यूयॉर्क में चांदी की कीमत 0.02% की गिरावट के साथ 18.22 डॉलर प्रति औंस हो गई।
एचडीएफसी सिक्योरिटीज सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज) तपन पटेल ने कहा कि सोने की कीमतों में तेज गिरावट की वजह से कमजोर कारोबार हुआ। गुरुवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 56 पैसे बढ़कर 75.04 पर पहुंच गया।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।