Gold price today: सोना-चांदी की कीमतों में आई नरमी, जानिए 6 जुलाई को क्या है 24 कैरेट, 22 कैरेट का भाव

Gold Rate Today (गोल्ड रेट आज का) 06 जुलाई 2020 : सोना और चांदी की कीमत में आज फिर गिरावट हुई है। जानिए 24 कैरेट और 22 कैरेट सोना का भाव व साथ में चांदी की कीमत भी।

Gold price today down silver up 24 carat, 22 carat rates on Monday
सोना में तेजी, चांदी में गिरावट जारी (तस्वीर सौजन्य-Pixabay) 
मुख्य बातें
  • सोने की कीमत में सोमवार को फिर गिरावट हुई है
  • जबकि चांदी की कीमत में 1000 रुपए से भी अधिक की गिरावट हई है
  • लेकिन वायदा भाव में सोना और चांदी की कीमत में बढ़ोतरी हुई है

Gold price today, 06 July 2020 : दुनिया भर में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों की वजह से निवशकों का ध्यान सोना और चांदी की और है। क्योंकि ये दोनों धातु निवेश के लिहाज से सबसे सुरक्षित माना जाता है। लेकिन एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार, दिल्ली में सोमवार (06 जुलाई) को सोने की कीमत 42 रुपए घटकर 48,964 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई। जबकि पिछले कारोबारी दिवस शुक्रवार को 49,006 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी। जबकि चांदी की कीमत 1217 रुपए घटकर 49,060 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई। जबकि यह शुक्रवार को जो 50,277 रुपए प्रति किलोग्राम थी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1,776 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर उच्चतर था, जबकि चांदी 18.10 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी। अमेरिका और अन्य प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं में बढ़ते वायरस के मामलों पर चिंताओं के कारण सोने की कीमतों को समर्थन मिल सकता है। नीचे आप जान 24 कैरेट और 22 कैरेट सोने का भाव देख सकते हैं। साथ में देश के प्रमुख शहरों में आज क्या है भाव, जान सकते हैं।  वायदा भाव भी नीचे देख सकते हैं।

24 कैरेट, 22 कैरेट Gold का ताजा भाव

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट  (ibjarates.com) के मुताबिक आज (06 जुलाई) बाजार ओपन होने पर  सोने की कीमत में 05 रुपए की बढ़ोतरी हुई है। बाजार बंद होने तक सोने का भाव 48359 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया। जबकि चांदी की कीमत में 700 रुपए की बढ़ोतरी हुई है। बाजार बंद होने तक चांदी की कीमत 49255 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई। सोमवार को 24 कैरेट वाले 10 ग्राम सोने का भाव 48360 रुपए हो गया जबकि 22 कैरेट वाले 10 ग्राम सोने का भाव 44300 रुपए हो गया। नीचे देखिए सोना और चांदी का ताजा भाव-

सोना/चांदी शुद्धता रुपए/10 ग्राम
सोना 999 48359
सोना 995 48165
सोना 916 44297
सोना 750 36269
सोना 585 28290
चांदी 999 49255

गुड रिटर्न्स के मुताबिक 24 कैरेट, 22 कैरेट सोने का ताजा भाव प्रति 10 ग्राम

शहर  22 कैरेट  24 कैरेट
नई दिल्ली 46,900 रुपए 48,100 रुपए
मुंबई 46,950 रुपए 47,950 रुपए
कोलकाता 47,250 रुपए 48,550 रुपए
चेन्नई 46,100 रुपए 50,710 रुपए
लखनऊ 46,900 रुपए 48,100 रुपए
पटना 46,950 रुपए 47,950 रुपए
जयपुर 46,900 रुपए 48,100 रुपए
अहमदाबाद 46,850 रुपए 48,310 रुपए
सूरत 46,850 रुपए 48,310 रुपए
पुणे 46,950 रुपए 47,950 रुपए
चंडीगढ़ 46,280 रुपए 48,280 रुपए
बड़ौदा 46,850 रुपए 48,310 रुपए
नागपुर 46,950 रुपए 47,950 रुपए
हैदराबाद 46,100 रुपए 50,710 रुपए

गुड रिटर्न्स के मुताबिक चांदी का ताजा भाव प्रति 10 ग्राम

शहर चांदी की कीमत प्रति किलो
नई दिल्ली 49600 रुपए
मुंबई 49600 रुपए
कोलकाता 49600 रुपए
चेन्नई 49600 रुपए
लखनऊ 49600 रुपए
पटना 49600 रुपए
अहमदाबाद 49600 रुपए
बड़ौदा 49600 रुपए
जयपुर 49600 रुपए
पुणे 49600 रुपए
नागपुर 49600 रुपए
सूरत 49600 रुपए
चंडीगढ़ 49600 रुपए
हैदराबाद 49600 रुपए

सोना वायदा कीमतों में गिरावट

कमजोर हाजिर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों की कटान की जिससे वायदा कारोबार में सोमवार को सोना की कीमत 0.05% की गिरावट के साथ 48,021 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गई। एमसीएक्स में सोने के अगस्त माह में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 25 रुपए अथवा 0.05% की गिरावट के साथ 48,021 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गई जिसमें 11,569 लॉट के लिए कारोबार हुआ। सोने के अक्टूबर माह में डिलीवरी वाले कॉन्ट्रैक्ट की कीमत 09 रुपए अथवा 0.02% की गिरावट के साथ 48,150 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गई जिसमें 7,208 लॉट के लिए कारोबार हुआ। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना भाव 0.30% की गिरावट के साथ 1,784.60 डॉलर प्रति औंस था।

चांदी वायदा कीमतों में तेजी

वैश्विक संकेतों और मजबूत हाजिर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को बढ़ाया जिससे वायदा कारोबार में सोमवार को चांदी की कीमत 111 रुपए की तेजी के साथ 49,228 रुपए प्रति किग्रा हो गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी के सितंबर महीने में डिलीवरी वाले कॉन्ट्रैक्ट की कीमत 111 रुपए या 0.23% की तेजी के साथ 49,228 रुपए प्रति किग्रा हो गई जिसमें 10,497 लॉट के लिए कारोबार हुआ। बाजार एक्सपर्ट ने कहा कि चांदी वायदा कीमतों में तेजी आने का मुख्य कारण घरेलू बाजार में तेजी के रुख को देखते हुए कारोबारियों की ताजा लिवाली थी। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर, न्यूयॉर्क में, चांदी की कीमत 0.23% की तेजी के साथ 18.36 डॉलर प्रति औंस हो गई।

Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर