Gold Price Today 04 December: सस्ता हुआ सोना, चांदी भी लुढ़की, जानिए 14 से लेकर 24 कैरेट का ताजा भाव 

Gold Rate Today (गोल्ड रेट आज का) 04 दिसंबर 2020 : सोना और चांदी के भाव में गिरावट हुई। जानिए सोने के 14, 18, 22, 23 और 24 कैरेट का भाव, साथ में चांदी की कीमत भी।

Gold price, Silver price, Silver price Today, Silver Rate, Gold Silver Rate, Gold Spot Price, Gold Price In Sarafa, Gold Price In Delhi, MCX Gold, MCX Silver, Gold Ka bhav, sona ka bhav, Silver ka rate, Sona ka aaj ka bhav,Chandi ka bhav, Gold Price in De
सोना और चांदी के भाव में गिरावट  |  तस्वीर साभार: BCCL

Gold/Silver price today, 04 December 2020 : सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट हुई। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने कहा कि दिल्ली सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोना 136 रुपए की गिरावट के साथ 48,813 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गया। इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 48,949 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। वहीं चांदी की भी 346 रुपए की गिरावट के साथ 63,343 रुपए प्रति किलोग्राम रह गई। पिछले दिन इसका बंद भाव 63,689 का था। हालांकि वायदा कारोबार में दोनों की कीमतों तेजी रही। उधर अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना मामूली लाभ के साथ 1,842 डॉलर प्रति औंस हो गया जबकि चांदी 24.20 डॉलर प्रति औंस पर करीब स्थिर रही।

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट (ibjarates.com) के मुताबिक सोने की कीमत में 116 रुपए की गिरावट हुई। इसके बाद सोने का भाव 49432 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया। जबकि चांदी की कीमत 54 रुपए गिरकर 63118 रुपए प्रति किलो हो गई। 24 कैरेट वाले 10 ग्राम सोने का भाव 49320 रुपए है जबकि 22 कैरेट वाले 10 ग्राम सोने का भाव 45170 रुपए है। नीचे जानिए शुद्धता के हिसाब से सोने का भाव।

धातु शुद्धता कीमत प्रति 10 ग्राम
सोना 999(24 कैरेट) 49316 रुपए
सोना 995(23 कैरेट) 49119 रुपए
सोना 916(22 कैरेट)  45173 रुपए
सोना 750(18 कैरेट) 36987 रुपए
सोना 585(14 कैरेट) 28850 रुपए
चांदी 999 63064 रुपए किलो

इंदौर में सोने के भाव में कमी, चांदी महंगी

इंदौर में स्थानीय सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोने के भाव में 50 रुपए प्रति 10 ग्राम की कमी हुई। वहीं, चांदी 50 रुपए प्रति किलोग्राम महंगी बिकी। हाजिर व्यापार में सोना ऊंचे में 50,900 रुपये, नीचे में 50,800 रुपये प्रति 10 ग्राम व चांदी ऊंचे में 63,000 रुपये, नीचे में 62,700 रुपये प्रति किलोग्राम बिकी। मूल्यवान धातुओं के औसत भाव (बिना जीएसटी) इस प्रकार रहे। सोना 50,850 रुपए प्रति 10 ग्राम। चांदी 62,800 रुपये प्रति किलोग्राम। चांदी सिक्का 750 रुपए प्रति नग।

सोना (Gold) वायदा कीमतों में तेजी

मजबूत हाजिर मांग के कारण सटोरियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिससे वायदा कारोबार में शुक्रवार को सोना 18 रुपए की तेजी के साथ 49,320 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में दिसंबर महीने में डिलिवरी वाले सोना वायदा की कीमत 18 रुपए यानी 0.04% की तेजी के साथ 49,320 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई। इसमें 12,108 लॉट के लिए कारोबार किया गया। बाजार एक्सपर्ट्स ने कहा कि कारोबारियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली के कारण सोना कीमतों में तेजी आई। अंतरराष्ट्रीय बाजार, न्यूयॉर्क में सोना 0.06% की तेजी के साथ 1,842.20 डॉलर प्रति औंस हो गया।

चांदी (Silver) वायदा कीमतों में तेजी

मजबूत हाजिर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को बढ़ाया जिससे वायदा बाजार में शुक्रवार को चांदी वायदा कीमत 431 रुपए की तेजी के साथ 64,061 रुपए प्रति किलो हो गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी के मार्च 2021 के महीने में डिलीवरी वाले कॉन्ट्रैक्ट की कीमत 431 रुपए यानी 0.68%  की तेजी के साथ 64,061 रुपए प्रति किलो हो गई जिसमें 11,905 लॉट के लिए कारोबार हुआ। बाजार एक्सपर्ट्स ने कहा कि चांदी वायदा कीमतों में तेजी आने का मुख्य कारण घरेलू बाजार में तेजी के रुख की वजह से कारोबारियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली करना था। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर, न्यूयॉर्क में चांदी 0.65% की तेजी के साथ 24.30 डॉलर प्रति औंस हो गया।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर कॉमोडिटी एनालिस्ट तपन पटेल ने कहा कि विदेशी बाजारों में डॉलर के कमजोर होने से सर्राफा बाजार में बहुमूल्य धातुओं में लिवाली तेज हुई ओर सोने में मजबूती बनी रही। प्रोत्साहन पैकेज मिलने की ताजा उम्मीद के बढ़ने से सर्राफा में बढ़ी लिवाली को समर्थन मिला।

Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर