Gold Price Today 23 October: सोना हुआ और सस्ता, चांदी उछली, जानिए अपने शहर का ताजा भाव

Gold Rate Today (गोल्ड रेट आज का) 23 अक्टूबर 2020 : सोना की कीमत में गिरावट हुई जबकि चांदी की कीमत में बढ़ोतरी हुई। जानिए सोने के 24, 23, 22, 18 और 14 कैरेट का भाव, साथ में चांदी की कीमत भी।

Gold price today falls Rs 75, Silver rises by Rs 121 know 22, 24 carat rates on 23 October 2020
सोना के दाम घटे और चांदी में हुई बढ़ोतरी 

Gold/Silver price today, 23 October 2020 : सोना के भाव में आज फिर गिरावट हुई है। जबकि चांदी की कीमत में बढ़ोतरी हुई। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक दिल्ली सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोना 75 रुपए गिरकर 51,069 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गया। इससे पिछले कारोबारी सत्र गुरुवार को सोना 51144 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। वहीं चांदी की कीमत 121 रुपए की तेजी के साथ 62,933 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई। गुरुवार को बंद भाव 62812 रुपए प्रति किलो रहा था। लेकिन वायदा कारोबार में सोना और चांदी की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में, सोने का भाव तेजी के साथ 1908 रुपए प्रति औंस था जबकि चांदी का भाव 24.72 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर रहा। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज) तपन पटेल ने कहा कि डॉलर इंडेक्स के ऊंचा रहने के बावजूद अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव और अमेरिकी प्रोत्साहन पैकेज को लेकर बाजार की अनिश्चितता से शुक्रवार को ऊपरी दायरे में सोने की कीमतों में उतार चढ़ाव आया।

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट (ibjarates.com) के मुताबिक सोने की कीमत में 127 रुपए की गिरावट हुई। इसके बाद सोने का भाव 51223 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया। जबकि चांदी की कीमत 234 रुपए लुढ़कर 62545 रुपए प्रति किलो हो गई। 24 कैरेट वाले 10 ग्राम सोने का भाव 51220 रुपए है जबकि 22 कैरेट वाले 10 ग्राम सोने का भाव 46920 रुपए है। नीचे जानिए शुद्धता के हिसाब से सोने का भाव।

धातु शुद्धता कीमत प्रति 10 ग्राम
सोना 999(24 कैरेट) 51223 रुपए
सोना 995(23 कैरेट) 51018 रुपए
सोना 916(22 कैरेट) 46920 रुपए
सोना 750(18 कैरेट) 38417 रुपए
सोना 585(14 कैरेट) 29965 रुपए
चांदी 999 62545 रु. किलो

गुड रिटर्न्स के मुताबिक देश के प्रमुख शहरों में  22 कैरेट और 24 कैरेट वाले 10 ग्राम सोना (Gold) का ताजा भाव

शहर 22 कैरेट का भाव 24 कैरेट का भाव
मुंबई 50,150 रुपए 51,150 रुपए
दिल्ली 49,500 रुपए 53,000 रुपए
कोलकाता 50,120 रुपए 51,720 रुपए
चेन्नई 47,100 रुपए 51,380 रुपए
लखनऊ 49,500 रुपए 53,000 रुपए
पटना 50,150 रुपए 51,150 रुपए
बड़ौदा 49,780 रुपए 50,800 रुपए
अहमदाबाद 49,780 रुपए 50,800 रुपए
सूरत 49,780 रुपए 50,800 रुपए
जयपुर 49,500 रुपए 53,000 रुपए
पुणे 50,150 रुपए 51,150 रुपए
नासिक 50,150 रुपए 51,150 रुपए
नागपुर 50,150 रुपए 51,150 रुपए
चंडीगढ़ 48,800 रुपए 52,300 रुपए
भूवनेश्वर 47,100 रुपए 51,380 रुपए
कोयंबटूर 47,100 रुपए 51,380 रुपए
बेंगलुरु 47,210 रुपए 51,400 रुपए
हैदराबाद 47,100 रुपए 51,380 रुपए
केरल 47,100 रुपए 51,350 रुपए

सोना (Gold) वायदा कीमतों में तेजी

हाजिर बाजार की मांग में तेजी के कारण कारोबारियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिससे वायदा बाजार में शुक्रवार को सोने का भाव 59 रुपए की तेजी के साथ 51,122 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में दिसंबर का सोना वायदा भाव 59 रुपए यानी 0.12% की तेजी के साथ 50,825 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया। इस अनुबंध में 13,626 लॉट के लिए कारोबार किया गया। बाजार एक्सपर्ट्स ने कहा कि कारोबारियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली से मुख्यत: सोना कीमतों में तेजी आई। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना 0.35% की तेजी के साथ 1,911.30 डॉलर प्रति औंस हो गया।

चांदी (Silver) वायदा कीमतों में तेजी

मजबूत हाजिर मांग होने की वजह से कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को बढ़ाया जिससे स्थानीय वायदा बाजार में शुक्रवार को चांदी की कीमत 56 रुपए की तेजी के साथ 62,671 रुपए प्रति किलो हो गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में दिसंबर कॉन्ट्रैक्ट के लिए चांदी का भाव 56 रुपए यानी 0.09% की तेजी के साथ 62,671 रुपए प्रति किलो हो गया। इसमें 15,721 लॉट के लिए कारोबार हुआ। बाजार एक्सपर्ट्स ने कहा कि चांदी वायदा कीमतों में तेजी का मुख्य कारण, घरेलू बाजार में तेजी के रुख की वजह से कारोबारियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली करना था। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर न्यूयॉर्क में चांदी की कीमत 0.57% की तेजी के साथ 24.85 डॉलर प्रति औंस हो गई।

Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर