Gold price today: सोना उछला, चांदी लुढ़की, जानिए 7 जुलाई को 24 कैरेट, 22 कैरेट का ताजा भाव

Gold Rate Today (गोल्ड रेट आज का) 07 जुलाई 2020 : सोने की कीमत में वृद्धि और चांदी की कीमत में गिरावट हुई। जानिए 24 कैरेट और 22 कैरेट सोना का भाव व साथ में चांदी की कीमत भी।

Gold price today silver rates changed
सोना और चांदी का ताजा भाव  |  तस्वीर साभार: BCCL
मुख्य बातें
  • सोना और चांदी के भाव में फिर फिर बदलाव हुए
  • पिछले सप्ताह भारतीय वायदा बाजार में सोना 48,982 के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गया था
  • लेकिन एक्सपर्ट का कहना है कि कीमत दिवाली तक 52000 के पार पहुंच जाएगी

Gold-silver price today, 07 July 2020 :  सोना और चांदी की कीमत में मंगलवार (07 जुलाई) को फिर बदलाव हुए। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में सोने की कीमतें मंगलवार को 102 रुपए बढ़कर 49,228 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई। पिछले कारोबार सोमवार को इसकी कीमत 49,126 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी। जबकि चांदी की कीमत 249 रुपए गिरकर 50,573 रुपए प्रति किलो हो गई। यह सोमवार को 50,822 रुपए प्रति किलोग्राम थी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में, सोना अमरीकी डॉलर के 1,781 प्रति औंस पर थोड़ा कम कारोबार कर रहा था, जबकि चांदी प्रति औंस 18.08 डॉलर प्रति औंस पर थी। एचडीएफसी सिक्योरिटीज सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज) तपन पटेल ने कहा कि रुपए में गिरावट वजह से दिल्ली में 24 कैरेट सोने की कीमतों में 102 रुपए की बढ़ोतरी हुई।

उधर वायदा बाजार में सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट हुई है। कमजोर हाजिर मांग के कारण वायदा कारोबार में मंगलवार को सोना की कीमत 0.18% या 85 रुपए की गिरावट के साथ 48,140 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गई। चांदी की कीमत 385 रुपए की गिरावट के साथ 49,405 रुपए प्रति किग्रा रह गई। पिछले सप्ताह भारतीय वायदा बाजार में सोना 48,982 के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गया था। 

24 कैरेट, 22 कैरेट Gold का ताजा भाव प्रति 10 ग्राम

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट  (ibjarates.com) के मुताबिक आज (07 जुलाई) को सोने की कीमत में 85 रुपए की बढ़ोतरी हुई है। इसके बाद सोने का भाव 48444 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया। जबकि चांदी की कीमत में 385 रुपए की गिरावट हुई है। इसके बाद चांदी की कीमत 48870 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई। मंगलवार को 24 कैरेट वाले 10 ग्राम सोने का भाव 48440 रुपए है। जबकि 22 कैरेट वाले 10 ग्राम सोने का भाव 44380 रुपए है। नीचे देखिए सोना और चांदी का ताजा भाव-

सोना/चांदी शुद्धता प्रति 10 ग्राम
सोना 999 48444 रुपए
सोना 995 48250 रुपए
सोना 916 44375 रुपए
सोना 750 36333 रुपए
सोना 585 28340 रुपए
चांदी 999 48870 रुपए

गुड रिटर्न्स के मुताबिक जानिए अपने शहरों के सोने का ताजा भाव प्रति 10 ग्राम

शहर 22 कैरेट का भाव 24 कैरेट का भाव
नई दिल्ली 47,250 रुपए 48,450 रुपए
मुंबई 46,620 रुपए 47,620 रुपए
कोलकाता 47,600 रुपए 48,900 रुपए
चेन्नई 46,410 रुपए 50,620 रुपए
पुणे 46,620 रुपए 47,620 रुपए
बड़ौदा 47,180 रुपए 48,640 रुपए
अहमदाबाद 47,180 रुपए 48,640 रुपए
जयपुर 47,250 रुपए 48,450 रुपए
लखनऊ 47,250 रुपए 48,450 रुपए
पटना 46,620 रुपए 46,620 रुपए
नागपुर 46,620 रुपए 47,620 रुपए
नासिक 46,620 रुपए 47,620 रुपए
चंडीगढ़ 46,620 रुपए 48,600 रुपए
सूरत 47,180 रुपए 48,640 रुपए
चांदी 49200 रु. किलो  

सोना की वायदा कीमतों में गिरावट

कमजोर हाजिर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों की कटान की जिससे वायदा कारोबार में मंगलवार को सोना की कीमत 0.18% की गिरावट के साथ 48,140 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गई। एमसीएक्स में सोने के अगस्त माह में डिलीवरी वाले कॉन्ट्रैक्ट की कीमत 85 रुपए या 0.18% की गिरावट के साथ 48,140 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गई जिसमें 1,152 लॉट के लिए कारोबार हुआ। सोने के अक्टूबर माह में डिलीवरी वाले कॉन्ट्रैक्ट की कीमत 33 रुपए अथवा 0.07%  की गिरावट के साथ 48,320 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गई जिसमें 7,844 लॉट के लिए कारोबार हुआ। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना भाव 0.35 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,787.30 डॉलर प्रति औंस था।

चांदी की  वायदा कीमतों में गिरावट

कमजोर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को कम किया जिससे वायदा कारोबार में मंगलवार को चांदी की कीमत 385 रुपए की गिरावट के साथ 49,405 रुपए प्रति किग्रा रह गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी के सितंबर महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 385 रुपए या 0.77% की गिरावट के साथ 49,405 रुपए प्रति किग्रा रह गई जिसमें 11,223 लॉट के लिए कारोबार हुआ। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर, न्यूयॉर्क में, चांदी की कीमत 1.28% की गिरावट के साथ 18.35 डॉलर प्रति औंस रह गई।


 

Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर