Gold and Silver Rate Today, 23 June 2022: अमेरिकी सीनेट बैंकिंग समिति के समक्ष यूएस फेड के अध्यक्ष जेरोम पॉवेल (US Fed Chair Jerome Powell) द्वारा की गई टिप्पणियों के बाद डॉलर स्थिर रहने की वजह से गुरुवार की सुबह सोना वायदा गिर गया। शुरुआती कारोबार में चांदी वायदा की कीमतों में भी गिरावट दर्ज की गई। अगस्त डिलीवरी का सोना वायदा (Gold Price) 0.22 फीसदी गिरकर 50,791 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। जुलाई डिलीवरी के लिए चांदी वायदा (Silver Price) शुरुआती कारोबार में 0.67 फीसदी की गिरावट के साथ 60,243 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई।
पॉवेल ने महंगाई को कम करने से संबंधित बयान दिया और साथ ही मंदी की भी आशंका जताई। जानिए उन्होंने क्या कहा-
1 जुलाई से लागू होगा क्रिप्टो का नया नियम, सरकार ने जारी की नोटिफिकेशन
ट्रेडिंग के लिए जानिए एग्रीकल्चर और कमोडिटी मार्केट की बड़ी खबरें-
अंतरराष्ट्रीय बाजार में इतना है दाम
ग्लोबल मार्केट में सोना 0.02 फीसदी गिरकर 1838 डॉलर और चांदी 1.59 फीसदी गिरकर 21.50 डॉलर हो गए। जिंक भी सस्ता हुआ। यह 0.17 फीसदी गिरकर 3518 डॉलर पर पहुंच गया। वहीं एल्युमिनियम 0.26 फीसदी बढ़कर 2534 डॉलर पर आ गया। क्रूड ऑयल की बात करें, तो डिमांड को लेकर चिंता से कीमतों पर दबाव पड़ा। ब्रेंट क्रूड 3.98 फीसदी गिरकर 110.09 डॉलर प्रति बैरल और WTI 3.04 फीसदी सस्ता होकर 106.19 डॉलर प्रति बैरल हो गया।
सावधानी से करें निवेश, नकली क्रिप्टो एक्सचेंजों से भारतीयों को हुआ 1000 करोड़ का नुकसान
Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।