Gold Price Today, 8 September: सोना और उछला, चांदी भी चमकी, जानिए अपने शहर के 24, 22 कैरेट का ताजा भाव

Gold Rate Today (गोल्ड रेट आज का) 08 सितंबर 2020 : सोना और चांदी की कीमतों में लगातार दूसरे दिन बढ़ोतरी हुई। जानिए सोने के 24, 23, 22, 18 और 14 कैरेट का भाव और साथ में चांदी की कीमत भी।

Gold price today rises Rs 122, silver gains Rs 340 know 24 carat, 22 carat rates on 08 September 2020 
सोना और चांदी के भाव में उछाल (तस्वीर-pixabay) 
मुख्य बातें
  • सोना और चांदी की कीमतों में और बढ़ोतरी हुई
  • वायदा बाजार में सोने की कीमत में गिरावट हुई है जबकि चांदी की कीमत में बढ़ोतरी हुई
  • 24 कैरेट, 23 कैरेट, 22 कैरेट, 18 कैरेट और 14 कैरेट का सोना और महंगा हो गया है, नीचे जानिए ताजा भाव

Gold/silver price today, 08 September 2020 : सोना और चांदी की कीमतों में लगाार दूसरे दिन बढ़ोतरी हुई। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मंगलवार को सोने की कीमत 122 रुपए बढ़कर 51,989 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गईं। पिछले कारोबारी दिन सोमवार को 51,867 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। वहीं चांदी 340 रुपए बढ़कर 69,665 रुपए प्रति किलो ग्राम हो गई। पिछले कारोबारी दिन सोमवार को यह 69,325 रुपए प्रति किलो पर बंद हुई थी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1,930 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस के मामूली लाभ के साथ कारोबार कर रहा था और चांदी 26.91 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुई थी। वहीं वायदा कारोबार में सोने के भाव में गिरावट हुई है जबकि चांदी की कीमत में बढ़ोतरी हुई है। लेकिन इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट के मुताबिक सोने की कीमत में बढ़ोतरी हुई और चांदी की कीमत में गिरावट हुई। इस तरह 24 कैरेट, 23 कैरेट, 22 कैरेट, 18 कैरेट और 14 कैरेट का सोना थोड़ा और महंगा हो गया। (ताजा भाव विस्तार से नीचे देख सकते हैं)

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट (ibjarates.com) के मुताबिक आज (08 सितंबर) सोने की कीमत में  57 रुपए की बढ़ोतरी हुई। इसके बाद सोने का भाव 51075 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया। जबकि चांदी की कीमत 192 रुपए गिकर 64825 रुपए प्रति किलो हो गई। 24 कैरेट वाले 10 ग्राम सोने का भाव 51080 रुपए है जबकि 22 कैरेट वाले 10 ग्राम सोने का भाव 46780 रुपए है। नीचे जानिए शुद्धता के हिसाब से सोने का भाव।

धातु शुद्धता कीमत प्रति 10 ग्राम
सोना 999(24 कैरेट) 51075 रुपए
सोना 995(23 कैरेट) 50870 रुपए
सोना 916(22 कैरेट) 46785 रुपए
सोना 750(18 कैरेट) 38306 रुपए
सोना 585(14 कैरेट) 29879 रुपए
चांदी 999 64825 रु. किलो 

गुड रिटर्न्स के मुताबिक देश के प्रमुख शहरों में  22 कैरेट और 24 कैरेट वाले 10 ग्राम सोने (Gold) का ताजा भाव

शहर 22 कैरेट का भाव 24 कैरेट का भाव
दिल्ली 49,800 रुपए 54,310 रुपए
मुंबई 49,550 रुपए 50,550 रुपए
कोलकाता 50,280 रुपए 53,980 रुपए
चेन्नई 48,850 रुपए 53,290 रुपए
लखनऊ 49,800 रुपए 54,310 रुपए
पटना 49,550 रुपए 50,550 रुपए
सूरत 49,720 रुपए 52,250 रुपए
बड़ौदा 49,720 रुपए 52,250 रुपए
अहमदाबाद 49,720 रुपए 52,250 रुपए
जयपुर 49,800 रुपए 54,310 रुपए
पुणे 49,550 रुपए 50,550 रुपए
नागपुर 49,550 रुपए 50,550 रुपए
नासिक 49,550 रुपए 50,550 रुपए
चंडीगढ़ 48,900 रुपए 51,900 रुपए
भूवनेश्वर 48,850 रुपए 53,290 रुपए
बेंगलुरु 48,300 रुपए 52,670 रुपए
हैदराबाद 48,850 रुपए 53,290 रुपए
केरल 47,000 रुपए 51,300 रुपए
  चांदी का भाव 68000 रु.किलो

सोना (Gold) वायदा कीमतों में गिरावट

कमजोर हाजिर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों की कटान की जिससे वायदा बाजार में मंगलवार को सोना 0.19 प्रतिशत की गिरावट के साथ 50,970 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अक्टूबर महीने में डिलीवरी सोना कॉन्ट्रैक्ट की कीमत 95 रुपए यानी 0.19 प्रतिशत की गिरावट के साथ 50,970 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गई। इसमें 13,501 लॉट के लिए कारोबार हुआ। सोना के दिसंबर महीने में डिलीवरी सोना कॉन्ट्रैक्ट की कीमत 32 रुपए यानी 0.06% की गिरावट के साथ 51,212 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गई। इसमें 5,422 लॉट के लिए कारोबार हुआ। हालांकि, अंतरराष्ट्रीय बाजार, न्यूयॉर्क में सोना 0.11% की तेजी के साथ 1,936.50 डॉलर प्रति औंस हो गया।

इंदौर में सोना (Gold) महंगा, चांदी (Silver) के भी बढ़े दाम

इंदौर में स्थानीय सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोना 25 रुपए प्रति 10 ग्राम महंगा बिका। हाजिर व्यापार में सोना ऊंचे में 51,125 नीचे में 50,950 रुपए प्रति 10 ग्राम और चांदी ऊंचे में 61,950 एवं नीचे में 61,600 रुपए प्रति किलोग्राम बिकी। कीमती धातुओं के औसत भाव (बिना जीएसटी) इस प्रकार रहे- सोना 51,000 रुपये प्रति 10 ग्राम, चांदी 61,725 रुपये प्रति किलोग्राम, चांदी सिक्का 725 रुपए प्रति नग।

वायदा बाजार में चांदी (Silver) की कीमत में बढ़ोतरी

वायदा कारोबार में मंगलवार को चांदी की कीमत 57 रुपए बढ़कर 68,328 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई, क्योंकि प्रतिभागियों ने मजबूती के साथ मांग को पूरा किया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में दिसंबर के लिए चांदी का कॉन्ट्रैक्ट 57 रुपए या 0.08 प्रतिशत बढ़कर 68,328 रुपए प्रति किलोग्राम हो गया जो 16,160 लॉट के लिए हुआ। एक्सपर्ट्स ने कहा कि चांदी की कीमतों में बढ़ोतरी ज्यादातर सकारात्मक घरेलू प्रवृत्ति के प्रतिभागियों द्वारा बनाए गए नए पॉजिशन के कारण हुई। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर न्यूयॉर्क में चांदी 1.55 प्रतिशत बढ़कर 27.13 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी।

Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर