Gold Price Today, 03 August: सोना-चांदी में फिर उछाल, जानिए अपने शहर के 24 कैरेट, 22 कैरेट का ताजा भाव

Gold Rate Today (गोल्ड रेट आज का) 03 अगस्त 2020 : सोने और चांदी की कीमत में भारी बढ़ोतरी हुई है। जानिए सोने के 24, 23, 22, 18 और 14 कैरेट का भाव तथा साथ में चांदी की कीमत भी।

Gold Price Today Rises Rs 185 Silver Jumps by Rs 1672 know 24 Carat, 22 Carat Rates On 03 August 2020
सोना और चांदी के भाव में उछाल  |  तस्वीर साभार: BCCL
मुख्य बातें
  • सोने की कीमत में और बढ़ोतरी हुई
  • चांदी की कीमत में बड़ी उछाल हुई
  • 24 कैरेट, 23 कैरेट, 22 कैरेट, 18 कैरेट और 14 कैरेट का सोना और महंगा हो गया। नीचे जानिए ताजा भाव

Gold/silver price today, 03 August 2020 : सोमवार (03 अगस्त) को सोने की कीमत में लगातार चौथे कारोबारी दिन बढ़ोतरी हुई है। जबकि चांदी की कीमत में लगातार दूसरे दिन बड़ी उछाल हुई है। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार, सोमवार को सोने की कीमत 185 रुपए बढ़कर 54,678 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया। पिछले कारोबारी दिन शुक्रवार को इसकी कीमत 54,493 प्रति 10 ग्राम थी। वहीं चांदी की कीमत 1,672 रुपए बढ़कर 66,742 रुपए प्रति किलो हो गई। जो पिछले कारोबारी दिन शुक्रवार को 65,070 रुपए प्रति किलो थी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1,973 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था, जबकि चांदी 24.30 डॉलर प्रति औंस पर थी। वायदा कारोबार में सोने की कीमत में गिरावट हुई, चांदी में बढ़ोतरी हुई है। एचडीएफसी सिक्योरिटीज सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज) तपन पटेल ने कहा कि रुपए में गिरावट की वजह से दिल्ली में 24 कैरेट सोने के भाव में 185 रुपए की गिरावट हुई है। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट के मुताबिक भी सोने और चांदी की कीमत में भारी बढ़ोतरी हुई है। वहीं 24 कैरेट, 23 कैरेट, 22 कैरेट, 18 कैरेट और 14 कैरेट का सोना और महंगा हो गया है। (ताजा भाव विस्तार से नीचे देख सकते हैं) 

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट (ibjarates.com) के मुताबिक आज (03 अगस्त) सोने में 233 रुपए की बढ़ोतरी हुई। इसके बाद सोने का भाव 53976 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया। जबकि चांदी की कीमत 795 रुपए बढ़कर 64770 रुपए प्रति किलो हो गई। 24 कैरेट वाले 10 ग्राम सोने का भाव 53980 रुपए है जबकि 22 कैरेट वाले 10 ग्राम सोने का भाव 49440 रुपए है। नीचे जानिए शुद्धता के हिसाब से सोने का भाव।

धातु शुद्धता कीमत प्रति 10 ग्राम
सोना 999(24 कैरेट) 53976 रुपए
सोना 995(23 कैरेट) 53760 रुपए
सोना 916(22 कैरेट) 49442 रुपए
सोना 750(18 कैरेट) 40482 रुपए
सोना 585(14 कैरेट) 31576 रुपए
चांदी 999 64770 रु. किलो

गुड रिटर्न्स के मुताबिक देश के प्रमुख शहरों में  22 कैरेट और 24 कैरेट वाले 10 ग्राम सोने (Gold) का ताजा भाव

शहर 22 कैरेट का भाव 24 कैरेट का भाव
दिल्ली 52,450 रुपए 53,650 रुपए
मुंबई 52,400 रुपए 53,400 रुपए
कोलकाता 52,500 रुपए 53,900 रुपए
चेन्नई 51,880 रुपए 56,590 रुपए
सूरत 52,350 रुपए 53,970 रुपए
बड़ौदा 52,350 रुपए 53,970 रुपए
अहमदाबाद 52,350 रुपए 53,970 रुपए
जयपुर 52,450 रुपए 53,650 रुपए
लखनऊ 52,450 रुपए 53,650 रुपए
पटना 52,400 रुपए 53,400 रुपए
नागपुर 52,400 रुपए 53,400 रुपए
पुणे 52,400 रुपए 53,400 रुपए
नासिक 52,400 रुपए 53,400 रुपए
चंडीगढ़ 52,200 रुपए 54,950 रुपए
भूवनेश्वर 51,880 रुपए 56,590 रुपए
  चांदी का भाव 65400 रु. किलो

इंदौर में सोना (Gold)-चांदी (Silver) के भाव में तेजी

इंदौर में स्थानीय सर्राफा बाजार में सोमवार को सोना 100 रुपए प्रति 10 ग्राम और चांदी के भाव में 200 रुपए प्रति किलोग्राम की तेजी दर्ज की गई। हाजिर व्यापार में सोना ऊंचे में 55375, नीचे में 55300 रुपए प्रति 10 ग्राम और चांदी ऊंचे में 62900 एवं नीचे में 62600 रुपए प्रति किलोग्राम बिकी। कीमती धातुओं के औसत भाव (बिना जीएसटी) इस प्रकार रहे। सोना 55325 रुपए प्रति 10 ग्राम। चांदी 62700 रुपए प्रति किलोग्राम। चांदी सिक्का 675 रुपए प्रति नग।

सोना (Gold) वायदा कीमतों में गिरावट

कमजोर हाजिर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों की कटान की जिससे वायदा बाजार में सोमवार को सोना 0.24% की गिरावट के साथ 53,701 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अक्टूबर महीने में डिलीवरी सोना कॉन्ट्रैक्ट की कीमत 127 रुपए यानी 0.24% की गिरावट के साथ 53,701 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गई। इसमें 615 लॉट के लिए कारोबार हुआ। हालांकि, सोने के अक्टूबर महीने में डिलीवरी वाले कॉन्ट्रैक्ट की कीमत 119 रुपए यानी 0.22% की तेजी के साथ 53,564 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई। इसमें 16,525 लॉट के लिए कारोबार हुआ। अंतरराष्ट्रीय बाजार, न्यूयॉर्क में सोना 0.18% की तेजी के साथ 1,989.50 डॉलर प्रति औंस हो गया।

चांदी (Silver) वायदा कीमतों में तेजी

सकारात्मक ग्लोबल संकेतों और मजबूत हाजिर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को बढ़ाया जिससे वायदा कारोबार में सोमवार को चांदी की कीमत 516 रुपए की तेजी के साथ 65,500 रुपए प्रति किग्रा हो गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी के सितंबर महीने में डिलीवरी वाले कॉन्ट्रैक्ट की कीमत 516 रुपए अथवा 0.79% की तेजी के साथ 65,500 रुपए प्रति किग्रा हो गई जिसमें 13,814 लॉट के लिए कारोबार हुआ। बाजार एक्सपर्ट्स ने कहा कि सकारात्मक घरेलू बाजार के रुख के कारण कारोबारियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिससे चांदी वायादा कीमतों में तेजी आई। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर, न्यूयॉर्क में, चांदी की कीमत 0.95% की तेजी के साथ 24.45 डॉलर प्रति औंस हो गई।

Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर