Gold Price Today 11 June 2021: सोना और चांदी में फिर उछाल, जानिए 14 से 24 कैरेट का ताजा रेट

Gold Rate Today (सोना का ताजा भाव) 11 जून 2021 : भारत में सोना-चांदी की कीमतों में फिर बढ़ोतरी हुई। यहां आप 14 से 24 कैरेट का ताजा भाव जान सकते हैं।

Gold Price Today silver rate on 11 June 2021, aaj sona chandi ka bhav kya hai
सोना और चांदी के भाव में तेजी (तस्वीर-istock) 
मुख्य बातें
  • सोना और चांदी की कीमतों में फिर बढ़ोतरी हुई
  • सोना में 441 रुपए की बढ़त हुई है।
  • चांदी में 1148 रुपए की तेजी आई।

Gold/Silver Rate Today 11 June 2021 : भारत में सोना-चांदी की कीमतों में फिर बढ़ोतरी हुई। दिल्ली सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोना 441 रुपए की बढ़त साथ 48,530 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 48,089 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। इसी तरह चांदी भी 1148 रुपए उछलकर 71,432 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। पिछले दिन चांदी 70,284 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुआ था। दोनों के वायदा भाव में तेजी रही। उधर अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव मामूली गिरावट के साथ 1,896 डॉलर प्रति औंस था जबकि चांदी का भाव 28.15 डॉलर प्रति औंस पर करीब स्थिर बना रहा।

हालांकि इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट (ibjarates.com) के मुताबिक सोने की कीमत में 278 रुपए की बढ़ोतरी हुई। जबकि चांदी की कीमत में 915 रुपए की बढ़ोतरी हुई। अब 24 कैरेट वाले 10 ग्राम सोने का भाव  49030 रुपए है जबकि 22 कैरेट वाले 10 ग्राम सोने का भाव 44910 रुपए है। नीचे शुद्धता के आधार पर 14 से लेकर 24 कैरेट सोने का ताजा भाव जानिए।  

धातु शुद्धता कीमत प्रति 10 ग्राम
सोना 999(24 कैरेट) 49028 रुपए
सोना 995(23 कैरेट) 48832 रुपए
सोना 916(22 कैरेट) 44910 रुपए
सोना 750(18 कैरेट) 36771 रुपए
सोना 585(14 कैरेट) 28681 रुपए
चांदी 999 72139 रुपए किलो

सोना वायदा कीमतों में तेजी

मजबूत हाजिर मांग के कारण सटोरियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिससे स्थानीय वायदा बाजार में शुक्रवार को सोने का भाव 56 रुपए की तेजी के साथ 49,254 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अगस्त महीने की डिलिवरी के लिए सोने की कीमत 56 रुपए यानी 0.11% की तेजी के साथ 49,254 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई। इसमें 11,559 लॉट के लिए कारोबार हुआ। बाजार एक्सपर्ट्स ने कहा कि कारोबारियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली करने से सोना वायदा कीमतों में तेजी आई। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर न्यूयॉर्क में सोने की कीमत 0.04% की तेजी के साथ 1,897.10 डॉलर प्रति औंस हो गई।

चांदी वायदा कीमतों में तेजी

मजबूत हाजिर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को बढ़ाया जिससे वायदा कारोबार में शुक्रवार को चांदी की कीमत 477 रुपए की तेजी के साथ 72,476 रुपये प्रति किलो हो गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी के जुलाई डिलीवरी वाले वायदा कॉन्ट्रैक्ट का भाव 477 रुपए यानी 0.66% की तेजी के साथ 72,476 रुपए प्रति किलो रह गया। इस वायदा कॉन्ट्रैक्ट में 12,658 लॉट के लिए सौदे किए गए। बाजार एक्सपर्ट्स ने कहा कि घरेलू बाजार में तेजी के रुख के कारण कारोबारियों की ताजा लिवाली से चांदी वायदा कीमतों में लाभ दर्ज हुआ। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर, न्यूयॉर्क में चांदी का भाव 0.83% की तेजी के साथ 28.27 डॉलर प्रति औंस हो गया।

Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर