Gold price today : सोना रिकॉर्ड नई ऊंचाई पर, चांदी हुई नरम, जानिए अपने शहर के 22 कैरेट और 24 कैरेट का भाव

Gold Rate Today (गोल्ड रेट आज का) 24 जुलाई 2020 : सोने की कीमत में लगातार चौथे दिन बढ़ोतरी हुई जबकि चांदी में और गिरावट हुई। जानिए सोने के 24, 23, 22, 18 और 14 कैरेट का भाव तथा साथ में चांदी की कीमत भी। 

Gold price today up Rs 176 silver down Rs 17 know 24 carat, 22 carat rates on 24 July 2020
सोना में उछाल जारी, चांदी हुई नरम 
मुख्य बातें
  • सोने की कीमत लगातार नई ऊंचाई पर पहुंचती जा रही है
  • चांदी की कीमत दो दिनों से मामूली गिरावट हुई है
  • वायदा बाजार में सोने की कीमत बढ़ोतरी हुई है जबकि चांदी की कीमत में गिरावट हुई है

Gold/silver price today, 24 July 2020 : शुक्रवार (24 जुलाई) को सोने की कीमत में लगातार चौथे दिन बढ़ोतरी हुई है जबकि चांदी के भाव में और गिरावट हुई है। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोने की कीमत लगातार नई ऊंचाई पर पहुंचती जा रही है। शुक्रवार को 475 रुपए बढ़कर 51,946 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई। पिछले कारोबारी दिन गुरुवार को यह 51,471 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी। जबकि चांदी 109 रुपए घटकर 62,262 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई। गुरुवार को इसकी कीमत 62,371 रुपए प्रति किलो थी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1,897 डॉलर प्रति औंस के उच्च स्तर पर और चांदी 22.70 डॉलर प्रति औंस के मामूली लाभ के साथ कारोबार कर रहा था। वायदा बाजार में शुक्रवार को सोना 176 रुपए की तेजी के साथ 50,876 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया। जबकि चांदी की कीमत 17 रुपए की गिरावट के साथ 61,173 रुपए प्रति किग्रा रह गई। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट के मुताबिक भी सोने की कीमत में बढ़ोतरी हुई है और चांदी की कीमतों में गिरावट हुई है। 24 कैरेट, 23 कैरेट, 22 कैरेट, 18 कैरेट और 14 कैरेट का सोना भी महंगा हुआ है (ताजा भाव विस्तार से नीचे देख सकते हैं)। 

एचडीएफसी सिक्योरिटीज सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज) तपन पटेल ने कहा कि दिल्ली में 24 कैरेट के सोने की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी हुई है, जो 475 रुपये की बढ़ोतरी के साथ जारी है। उन्होंने कहा कि अमेरिका और चीन के बीच तनाव बढ़ रहा है और कोरोनो वायरस के मामलों में वृद्धि से कीमती धातुओं के दाम बढ़ने की उम्मीद है।

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट (ibjarates.com) के मुताबिक आज (23 जुलाई) को सोने में 421 रुपए की बढ़ोतरी हुई। इसके बाद सोने का भाव 51124 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया। जबकि चांदी की कीमत 900 रुपए गिरकर 59885 प्रति किलो हो गई। 24 कैरेट वाले 10 ग्राम सोने का भाव 51124 रुपए है जबकि 22 कैरेट वाले 10 ग्राम सोने का भाव 46830 रुपए है। नीचे जानिए शुद्धता के हिसाब से सोने का भाव।

धातु शुद्धता  कीमत प्रति 10 ग्राम
सोना 999(24 कैरेट)  51124 रुपए
सोना 995(23 कैरेट) 50919 रुपए
सोना 916(22 कैरेट) 46830 रुपए
सोना 750(18 कैरेट) 38343 रुपए
सोना 585(14 कैरेट) 29908 रुपए
चादी 999 59885 रु.किलो

गुड रिटर्न्स के मुताबिक देश के प्रमुख शहरों में  22 कैरेट और 24 कैरेट वाले 10 ग्राम सोने का ताजा भाव

शहर 22 कैरेट का भाव 24 कैरेट का भाव
दिल्ली 49,550 रुपए 50,750 रुपए
मुंबई 49,600 रुपए 50,600 रुपए
कोलकाता 50,000 रुपए 51,400 रुपए
चेन्नई 48,790 रुपए 53,220 रुपए
लखनऊ 49,550 रुपए 50,750 रुपए
पटना 49,600 रुपए 50,600 रुपए
बड़ौदा 49,500 रुपए 51,030 रुपए
अहमदाबाद 49,500 रुपए 51,030 रुपए
सूरत 49,550 रुपए 51,030 रुपए
जयपुर 49,550 रुपए 50,750 रुपए
नागपुर 49,600 रुपए 50,600 रुपए
नासिक 49,600 रुपए 50,600 रुपए
पुणे 49,600 रुपए 50,600 रुपए
चंडीगढ़ 48,600 रुपए 51,500 रुपए
भूवनेश्वर 48,790 रुपए 53,220 रुपए
  चांदी का भाव 61050 रु.किलो

इंदौर में सोना (Gold) के भाव में तेजी, चांदी (Silver) हुई सस्ती

इंदौर में स्थानीय सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोना के भाव में 350 रुपए प्रति 10 ग्राम की तेजी दर्ज की गई। चांदी 600 रुपए प्रति किलोग्राम सस्ती बिकी। हाजिर व्यापार में सोना ऊंचे में 52225, नीचे में 52075 रुपए प्रति 10 ग्राम और चांदी ऊंचे में 59400 एवं नीचे में 59150 रुपए प्रति किलोग्राम बिकी। इन कीमती धातुओं के औसत भाव इस प्रकार रहे।
सोना 52175 रुपए प्रति 10 ग्राम। (बिना जीएसटी)
चांदी 59300 रुपए प्रति किलोग्राम।(बिना जीएसटी)
चांदी सिक्का 625 रुपए प्रति नग। (बिना जीएसटी)।

सोना (Gold) वायदा कीमतों में तेजी

हाजिर बाजार की मजबूत मांग के कारण सटोरियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिससे वायदा बाजार में शुक्रवार को सोना 176 रुपए की तेजी के साथ 50,876 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अगस्त महीने में डिलीवरी सोना कॉन्ट्रैक्ट की कीमत 176 रुपए यानी 0.35% की तेजी के साथ 50,876 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई। इसमें 5,798 लॉट के लिए कारोबार हुआ। बाजार एक्सपर्ट ने कहा कि कारोबारियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली से सोना वायदा कीमतों में तेजी आई। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना 0.13% की तेजी के साथ 1,892.40 डॉलर प्रति औंस हो गया।

चांदी (Silver) वायदा कीमतों में गिरावट

कमजोर मांग के कारण कारोबारियों द्वारा अपने सौदों के आकार को कम करने से वायदा कारोबार में शुक्रवार को चांदी की कीमत 17 रुपए की हानि के साथ 61,173 रुपए प्रति किग्रा रह गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी के सितंबर महीने में डिलीवरी वाले कॉन्ट्रैक्ट की कीमत 17 रुपए या 0.03% गिरावट के साथ 61,173 रुपए प्रति किग्रा रह गई जिसमें 13,810 लॉट के लिए कारोबार हुआ। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर, न्यूयॉर्क में चांदी की कीमत 0.64% की गिरावट के साथ 22.84 डॉलर प्रति औंस रह गई।

Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर