Gold Price Today 27 May 2021: सोना, चांदी दोनों नरम, जानिए 14 से 24 कैरेट तक का ताजा भाव

बिजनेस
ललित राय
Updated May 27, 2021 | 16:37 IST

Gold Rate Today (सोना का ताजा भाव) 27 मई 2021: सोना-चांदी की कीमतों में फिर बढ़ोतरी हुई है। यहां आप 14 कैरेट से लेकर 24 कैरेट तक का ताजा भाव जान सकते हैं।

Gold prices Today silver rate on 27 May 2021, sone chandi ka aaj ka bhav kya hai
27 मई को सोने और चांदी का भाव 

Gold/Silver Rate Today 26 May 2021 : 26 मई की तुलना में सोने और चांदी की कीमतों में नरमी देखी गई है। गुरुवार को सोने का भाव 527 रुपए की तेजी के साथ 49033 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया। बुधवार को यह 49,195 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।  चांदी भी कीमत में गिरावट दर्ज की गई है।  इस दौरान 70, 936 रुपए प्रति किलो हो गई, जो पिछले कारोबारी सत्र में 71,866 रुपए प्रति किलो पर बंद हुई थी।  

बढ़ती महंगाई के बीच अमेरिकी बॉन्ड यील्ड और अमेरिकी डॉलर में गिरावट और दुनिया के कई हिस्सों में नए सिरे से कोरोनो वायरस उछाल ने अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सोने की किस्मत पलटने में मदद की। मार्च में, भारत में सोने की कीमतें करीब 44,000 रुपए प्रति 10 ग्राम के निचले स्तर पर पहुंच गई थीं। कीमतों में हालिया सुधार के बावजूद, सोने की दरें अभी भी पिछले साल के उच्चतम 56,200 रुपए से काफी नीचे हैं।

धातु शुद्धता कीमत प्रति 10 ग्राम
सोना 999(24 कैरेट) 49033 रुपए
सोना 995(23 कैरेट) 48837 रुपए
सोना 916(22 कैरेट) 44 914 रुपए
सोना 750(18 कैरेट) 36775 रुपए
सोना 585(14 कैरेट) 28684 रुपए
चांदी 999 70936रुपए किलो

एमसीएक्स पर ट्रेडिंग
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर सोने के तेजी के साथ कारोबार शुरू हुआ है। सोने में जून की फ्यूचर ट्रेड 56.00 रुपये की तेजी के साथ 48,840.00 रुपये के स्तर पर ट्रेड हो रही है।  चांदी की जुलाई की फ्यूचर ट्रेड 26.00 रुपये की तेजी के साथ 71,437.00 रुपये के स्तर पर व्यापार हो रहा है।

 

Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर