Gold Silver & Food items latest rate in Indore: स्थानीय बाजार में सोना, चांदी, तेल तिलहन, मूंगफली तेल, पाम तेल, दाल दलहन, गेहूं, चावल, आटा, मैदा, हल्दी, शक्कर, साबूदाना इत्यादि का दाम में उतार-चढ़ाव हुए हैं। स्थानीय सर्राफा बाजार में सोमवार (13 जुलाई) को सोना 125 रुपए प्रति 10 ग्राम और चांदी के भाव 700 रुपए प्रति किलोग्राम की वृद्धि हुई। वहीं इंदौर में तेल बाजार में मूंगफली तेल 10 रुपए और पाम तेल के भाव में तीन रुपए प्रति 10 किलोग्राम की तेजी दर्ज की गई। तिलहन में सरसों 50 रुपए प्रति क्विंटल सस्ती बिकी। और मसूर 50 रुपए और तुअर (अरहर) के भाव में 50 रुपए प्रति क्विंटल की कमी हुई।
इंदौर के सोमवार को सोना 125 रुपए प्रति 10 ग्राम और चांदी के भाव 700 रुपए प्रति किलोग्राम की बढ़ोतरी हुई। हाजिर व्यापार में सोना ऊंचे में 50900, नीचे में 50425 रुपए प्रति 10 ग्राम और चांदी ऊंचे में 51250 एवं नीचे में 51100 रुपए प्रति किलोग्राम बिकी।
सोना 50525 रुपए प्रति 10 ग्राम। (बिना जीएसटी)
चांदी 51125 रुपए प्रति किलोग्राम।(बिना जीएसटी)
चांदी सिक्का 625 रुपये प्रति नग। (बिना जीएसटी)
इंदौर के खाद्य तेल बाजार में सोमवार को मूंगफली तेल 10 रुपए और पाम तेल के भाव में 03 रुपए प्रति 10 किलोग्राम की तेजी दर्ज की गई। तिलहन में सरसों 50 रुपए प्रति क्विंटल सस्ती बिकी।
तिलहन
सरसों 4100 से 4150 रुपए प्रति क्विंटल
रायडा 3900 से 3950 रुपए प्रति क्विंटल
तेल
मूंगफली तेल इंदौर 1340 से 1350 रुपए प्रति किलोग्राम
सोयाबीन रिफाइंड इंदौर 825 से 830 रुपए प्रति किलोग्राम
सोयाबीन साल्वेंट 775 से 780 रुपए प्रति किलोग्राम
पाम तेल 822 से 823 रुपये प्रति 10 किलोग्राम
कपास्या खली
कपास्या खली इंदौर 1425 प्रति 60 किलो बोरी
कपास्या खली देवास 1425 प्रति 60 किलो बोरी
कपास्या खली उज्जैन 1425 प्रति 60 किलो बोरी
कपास्या खली खंडवा 1400 प्रति 60 किलो बोरी
कपास्या खली बुरहानपुर 1400 प्रति 60 किलो बोरी
कपास्या खली अकोला 2050 रुपए प्रति 60 किलो बोरी
इंदौर के स्थानीय संयोगितागंज अनाज मंडी में सोमवार को मसूर 50 रुपए और तुअर (अरहर) के भाव में 50 रुपए प्रति क्विंटल की कमी हुई।
दलहन
चना (कांटा) 4200 से 4225 रुपए प्रति क्विंटल
मसूर 5325 से 5350 रुपए प्रति क्विंटल
मूंग 6200 से 6400, हल्की 5000 से 5500 रुपए प्रति क्विंटल
तुअर निमाड़ी (अरहर) 4700 से 5200 रुपए प्रति क्विंटल
महाराष्ट्र तुअर सफेद (अरहर) 5600 से 5650 रुपए प्रति क्विंटल
तुअर कर्नाटक 5700 से 5750 रुपए प्रति क्विंटल
उड़द 6100 से 6200, हल्की 4000 से 5500 रुपए प्रति क्विंटल
दाल
तुअर (अरहर) दाल सवा नंबर 7700 से 7800 रुपए प्रति क्विंटल
तुअर दाल फूल 8000 से 8200 रुपए प्रति क्विंटल
तुअर दाल बोल्ड 8300 से 8600 रुपए प्रति क्विंटल
चना दाल 4900 से 5700 रुपए प्रति क्विंटल
मसूर दाल 6600 से 7100 रुपए प्रति क्विंटल
मूंग दाल 7400 से 8600 रुपए प्रति क्विंटल
मूंग मोगर 7800 से 9300 रुपए प्रति क्विंटल
उड़द दाल 7700 से 8300 रुपए प्रति क्विंटल
उड़द मोगर 8800 से 9400 रुपए प्रति क्विंटल
चावल
बासमती (921) 8100 से 9500 रुपए प्रति क्विंटल
तिबार 7000 से 8000 रुपए प्रति क्विंटल
दुबार 6000 से 7000 रुपए प्रति क्विंटल
मिनी दुबार 5500 से 6000 रुपए प्रति क्विंटल
मोगरा 3500 से 5500 रुपए प्रति क्विंटल
बासमती सैला 4700 से 7000 रुपए प्रति क्विंटल
कालीमूंछ 6900 से 7000 रुपए प्रति क्विंटल
राजभोग 5900 से 6000 रुपए प्रति क्विंटल
दूबराज 3500 से 4000 रुपए प्रति क्विंटल
परमल 2400 से 2800 रुपए प्रति क्विंटल
हंसा सैला 2500 से 2700 रुपए प्रति क्विंटल
हंसा सफेद 2300 से 2500 रुपए प्रति क्विंटल
पोहा 3500 से 4000 रुपए प्रति क्विंटल
अनाज
गेहूं 1750 से 1850, 147. 1850 से 1950, 147 बेस्ट 2050 से 2100, लोकवन 1850 से 1950, लोकवन बेस्ट 2050 से 2100, चंद्रौसी 3200 से 3500 रुपए प्रति क्विंटल। ज्वार दागी 1100 से 1150, मीडियम 1300 से 1350, बेस्ट 2000 से 2200, मक्का पीली 1150 से 1200, गज्जर 1160 से 1170 रुपए प्रति क्विंटल।
इंदौर में स्थानीय सियागंज किराना बाजार में सोमवार को शक्कर और साबूदाना में ग्राहकी शनिवार की तुलना में सुधार लिए रही। कारोबारियों के अनुमान के मुताबिक सोमवार को शक्कर में 14 गाड़ी आवक हुई।
शक्कर- खोपरा गोला
शक्कर 3480 से 3520 रुपए प्रति क्विंटल।
शक्कर (मोटी) 3550 से 3600 रुपए प्रति क्विंटल।
खोपरा गोला 122 से 135 रुपए प्रति किलोग्राम।
खोपरा बूरा 2400 से 3400 रुपए प्रति 15 किलोग्राम।
हल्दी
हल्दी खड़ी सांगली 133 से 135, निजामाबाद 90 से 110 रुपए प्रति किलोग्राम।
साबूदाना
साबूदाना 5000 से 6000, पैकिंग में 6200 से 6500 रुपए प्रति क्विंटल।
आटा-मैदा
गेहूं आटा 1100, मैदा 1200, रवा 1260, चना बेसन 3050 रुपए प्रति 50 किलोग्राम।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।