Gold-Silver Rate Today, 17 Sept 2021: सोना-चांदी हुआ सस्ता, खरीदने का अच्छा मौका, जानिए 14 से 24 कैरेट का भाव

Gold and Silver Rate Today (आज का सोने-चांदी का भाव), 17 September 2021: सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट जारी है। यहां जानिए 14 कैरेट से लेकर 24 कैरेट का ताजा रेट।

Gold silver Price Today 17 September 2021
सोना और चांदी के भाव में गिरावट  |  तस्वीर साभार: BCCL
मुख्य बातें
  • सोने के भाव में लगातार गिरावट हो रही है।
  • चांदी में भी भारी गिरावट हुई।
  • इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक दोनों के भाव में गिरावट हुई है।

Gold and Silver Rate Today, 17 September 2021: पिछले सत्र में बड़ी गिरावट के बाद आज भी भारतीय बाजारों में सोने और चांदी की कीमतों में कमजोरी बरकरार है। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोना 1,130 रुपए टूट कर 45,207 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गया। इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 46,337 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। वहीं चांदी की कीमत भी 708 रुपए की गिरावट लेकर 60,183 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई। पिछले कारोबारी सत्र में यह 60,891 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। हालांकि दोनों के वायदा कीमतों में बढ़ोतरी हुई। उधर अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना बढ़त लेकर 1,762 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया जबकि चांदी 22.95 डॉलर प्रति औंस पर करीब अपरिवर्तित रही।

Today Gold Price (सोने का आज का रेट)

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट (ibjarates.com) के मुताबिक सोने और चांदी की कीमतों में भी गिरावट जारी है। अब 24 कैरेट वाले 10 ग्राम सोने का भाव  46310 रुपए है जबकि 22 कैरेट वाले 10 ग्राम सोने का भाव 42420 रुपए है। नीचे शुद्धता के आधार पर 14 से लेकर 24 कैरेट सोने का ताजा भाव जानिए।

धातु शुद्धता कीमत प्रति 10 ग्राम
सोना 999(24 कैरेट) 46310 रुपए
सोना 995(23 कैरेट) 46125 रुपए
सोना 916(22 कैरेट) 42420 रुपए
सोना 750(18 कैरेट) 34733 रुपए
सोना 585(14 कैरेट) 34733 रुपए
चांदी 999 61131 रुपए किलो

 गुड रिटर्न्स के मुताबिक 22 कैरेट और 24 कैरेट सोने का भाव 

शहर 22 कैरेट का भाव 24 कैरेट का भाव
चेन्नई 43,650 रुपए 47,620 रुपए
मुंबई 45,380 रुपए 46,380 रुपए
दिल्ली 45,750 रुपए 49,950 रुपए
कोलकाता 45,900 रुपए 48,600 रुपए
अहमदाबाद 45,080 रुपए 48,200 रुपए
जयपुर 45,600 रुपए 47,900 रुपए
लखनऊ 45,750 रुपए 49,950 रुपए
पटना 44,770 रुपए 48,160 रुपए
नागपुर 45,380 रुपए 46,380 रुपए
चंडीगढ़ 45,400 रुपए  48,050 रुपए
भूवनेश्वर 43,900 रुपए 47,800 रुपए

सोना वायदा कीमतों में तेजी

मजबूत हाजिर मांग के बीच सटोरियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिससे स्थानीय वायदा बाजार में शुक्रवार को सोने का भाव 79 रुपए की तेजी के साथ 46,155 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अक्टूबर महीने की डिलिवरी के लिए सोने की कीमत 79 रुपए यानी 0.17% की तेजी के साथ 46,155 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई। इसमें 9,252 लॉट के लिए कारोबार हुआ। बाजार एक्सपर्ट्स ने सोना वायदा कीमतों में तेजी आने का कारण कारोबारियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली करना था। हालांकि, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर न्यूयॉर्क में सोने की कीमत 0.33% की गिरावट के साथ 1,762.50 डॉलर प्रति औंस रह गई।

चांदी वायदा कीमतों में तेजी

मजबूत हाजिर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को बढ़ाया जिससे वायदा कारोबार में शुक्रवार को चांदी की कीमत 392 रुपए की तेजी के साथ 61,469 रुपए प्रति किलो हो गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी के दिसंबर डिलीवरी वाले वायदा कॉन्ट्रैक्ट का भाव 392 रुपए यानी 0.64% की तेजी के साथ 61,469 रुपए प्रति किलो हो गया। इस वायदा कॉन्ट्रैक्ट में 13,162 लॉट के लिए सौदे किए गए। बाजार एक्सपर्ट्स ने कहा कि चांदी वायदा कीमतों में तेजी आने का कारण घरेलू बाजार में तेजी के रुख के मद्देनजर कारोबारियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली करना था। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर, न्यूयॉर्क में चांदी का भाव 0.99% की तेजी के साथ 23.02 डॉलर प्रति औंस हो गया।

अंतरराष्ट्रीय बाजारों में, पिछले सत्र में तेज गिरावट के बाद हाजिर सोने की कीमत 1,754.86 डॉलर प्रति औंस है। मजबूत डॉलर ने अन्य मुद्राओं के धारकों के लिए सोने के आकर्षण को नुकसान पहुंचाया। अगले हफ्ते फेडरल रिजर्व की बैठक से पहले निवेशक सतर्क थे कि केंद्रीय बैंक कितनी जल्दी प्रोत्साहन देना शुरू करेगा। अन्य कीमती धातुओं में, चांदी गुरुवार को एक महीने से अधिक समय में अपने सबसे निचले स्तर 22.93 डॉलर प्रति औंस पर सपाट थी, जबकि प्लैटिनम 0.6% बढ़कर 938.88 डॉलर हो गया।

फेड की ओपन मार्केट कमेटी की दो दिवसीय पॉलिसी बैठक 21 सितंबर से शुरू होगी और विश्लेषकों को उम्मीद है कि केंद्रीय बैंक इस बारे में सुराग देगा कि वह अपनी बांड खरीद को कब कम करना शुरू करेगा। बॉन्ड खरीद में कमी आमतौर पर बॉन्ड यील्ड को बढ़ाती है, जिससे गैर-ब्याज वाले सोने को रखने की अवसर लागत बढ़ जाती है। यह डॉलर को बढ़ावा देने में भी मदद करता है।
 

Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर