Gold-Silver Rate Today, 22 Sept 2021: सोना उछला, चांदी भी चमकी, जानिए 14 से 24 कैरेट का भाव

Gold and Silver Rate Today (आज का सोने-चांदी का भाव), 22 September 2021: सोने और चांदी की कीमतों में फिर बढ़ोतरी हुई। यहां जानिए 14 कैरेट से लेकर 24 कैरेट का ताजा रेट।

Gold and Silver Rate Today 22 September 2021
सोना और चांदी के भाव में बढ़ोतरी हुई (तस्वीर-Pixabay) 
मुख्य बातें
  • सोना और चांदी की कीमतों में फिर बढ़ोतरी हुई।
  • दोनों के वायदा भाव मेंं भी बढ़ोतरी हुई।
  • अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने के भाव में बढ़ोतरी हुई।

Gold and Silver Rate Today, 22 September 2021: एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार, बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोना 196 रुपए बढ़कर 45,746 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया। पिछले कारोबार में यह कीमती धातु 45,550 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। वहीं चांदी 319 रुपए चढ़कर 59,608 रुपए किलो हो गई। पिछले दिन यह 59,289 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना हरे रंग में 1,776 डॉलर प्रति औंस पर रहा और चांदी सपाट 22.72 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी। दोनों के वायदा भाव में भी तेजी आई।

Today Gold Price (सोने का आज का रेट)

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट (ibjarates.com) के मुताबिक सोने और चांदी की कीमतों में बढ़ोतरी हुई। अब 24 कैरेट वाले 10 ग्राम सोने का भाव 46830 रुपए है जबकि 22 कैरेट वाले 10 ग्राम सोने का भाव 42890 रुपए है। नीचे शुद्धता के आधार पर 14 से लेकर 24 कैरेट सोने का ताजा भाव जानिए।

धातु शुद्धता कीमत प्रति 10 ग्राम
सोना 999(24 कैरेट) 46826 रुपए
सोना 995(23 कैरेट) 46639 रुपए
सोना 916(22 कैरेट) 42893 रुपए
सोना 750(18 कैरेट) 35120 रुपए
सोना 585(14 कैरेट) 27393 रुपए
चांदी 999 60788 रुपए किलो

Gold वायदा कीमतों में तेजी

मजबूत हाजिर मांग के बीच सटोरियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिससे स्थानीय वायदा बाजार में बुधवार को सोने का भाव 36 रुपए की तेजी के साथ 46,674 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अक्टूबर महीने की डिलिवरी के लिए सोने की कीमत 36 रुपए यानी 0.08% की तेजी के साथ 46,674 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई। इसमें 6,988 लॉट के लिए कारोबार हुआ। बाजार एक्सपर्ट्स ने सोना वायदा कीमतों में तेजी आने का कारण कारोबारियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली करना था। हालांकि, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर न्यूयॉर्क में सोने की कीमत 0.16% की गिरावट के साथ 1,775.40 डॉलर प्रति औंस रह गई।

Silver वायदा कीमतों में तेजी

मजबूत हाजिर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को बढ़ाया जिससे वायदा कारोबार में बुधवार को चांदी की कीमत 426 रुपए की तेजी के साथ 60,865 रुपए प्रति किलो हो गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी के दिसंबर डिलीवरी वाले वायदा कॉन्ट्रैक्ट का भाव 426 रुपए यानी 0.7% की तेजी के साथ 60,865 रुपए प्रति किलो हो गया। इस वायदा कॉन्ट्रैक्ट में 12,502 लॉट के लिए सौदे किए गए। बाजार एक्सपर्ट्स ने कहा कि घरेलू बाजार में तेजी के रुख को देखते हुए कारोबारियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिससे चांदी वायदा कीमत में तेजी आई। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर, न्यूयॉर्क में चांदी का भाव 0.35% की तेजी के साथ 22.69 डॉलर प्रति औंस हो गया।
 

Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर