Gold/Silver Rate Today 04 June 2021 : सोने और चांदी की कीमतों में कुछ दिनों से लगातार गिरावट हो रही हैं। देश की राजधानी दिल्ली में शुक्रवार को सोना 388 रुपए की गिरावट के साथ 47,917 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया। यह गुरुवार को 48,305 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। वहीं चांदी 920 रुपए लुढ़कर 69,369 रुपए प्रति किलो हो गई। यह पिछले दिन 70,289 रुपए किलो पर बंद हुई थी। एमसीएक्स पर भी दोनों की कीमतों मे गिरावट हुई है। उधर अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना और चांदी दोनों सपाट भाव से क्रमश: 1,870 डॉलर प्रति औंस और 27.35 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहे थे। मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के वीपी कमोडिटीज रिसर्च, नवनीत दमानी के अनुसार, मई में गैर-कृषि पेरोल नंबरों की प्रतीक्षा से पहले सकारात्मक अमेरिकी आर्थिक आंकड़ों ने डॉलर और बॉन्ड यील्ड को बढ़ावा देने के बाद से सोने की कीमतें करीब दो सप्ताह के निचले स्तर पर आ गईं।
कमजोर हाजिर मांग के बीच सटोरियों द्वारा अपने सौदों के आकार को घटाने से स्थानीय वायदा बाजार में शुक्रवार को सोने का भाव 18 रुपए की हानि के साथ 48,659 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अगस्त महीने की डिलिवरी के लिए सोने की कीमत 18 रुपए यानी 0.04% की गिरावट के साथ 48,659 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गई। इसमें 12,136 लॉट के लिए कारोबार हुआ। बाजार एक्सपर्ट्स ने कहा कि कारोबारियों द्वारा अपने सौदों की कटान करने से सोना वायदा कीमतों में गिरावट आई। हालांकि, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर न्यूयॉर्क में सोने की कीमत 0.02% की तेजी के साथ 1,873.60 डॉलर प्रति औंस हो गई।
कमजोर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को कम किया जिससे वायदा कारोबार में शुक्रवार को चांदी की कीमत 96 रुपए की गिरावट के साथ 70,714 रुपए प्रति किलो रह गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी के जुलाई डिलीवरी वाले वायदा कॉन्ट्रैक्ट का भाव 96 रुपए यानी 0.14% की गिरावट के साथ 70,714 रुपए प्रति किलो रह गया। इस वायदा कॉन्ट्रैक्ट में 12,484 लॉट के लिए सौदे किए गए। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर, न्यूयॉर्क में चांदी का भाव 0.01% की गिरावट के साथ 27.48 डॉलर प्रति औंस रह गया।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।