Gold and Silver Rate Today, 21 January 2022: शुक्रवार को सोने की कीमतें बढ़त के साथ कारोबार कर रही थीं। पीली धातु में लगातार दो साप्ताह से बढ़त का सिलसिला जारी है। अगले सप्ताह अमेरिकी फेडरल रिजर्व की बैठक से ब्याज दरों में बढ़ोतरी के संकेतों का इंतजार करते हुए निवेशकों ने सुरक्षित-संपत्तियों की ओर रुख किया। एमसीएक्स पर सोना वायदा (Gold futures on MCX) 0.20 फीसदी या 98 रुपये की तेजी के साथ 48,478 रुपये प्रति 10 ग्राम पर था। चांदी वायदा (Silver futures) 0.32 फीसदी या 210 रुपये की गिरावट के साथ 65,169 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई।
निवेशकों की निगाहें 25 और 26 जनवरी को होने वाली अमेरिकी केंद्रीय बैंक की फेडरल ओपन मार्केट कमेटी की बैठक पर टिकी हैं। सोने को एक मुद्रास्फीति के खिलाफ बचाव के रूप में देखा जाता है, लेकिन धातु बढ़ती अमेरिकी ब्याज दरों के प्रति संवेदनशील है।
चीन में स्थिर हुई सोने की मांग
पिछले हफ्ते भारत में फिजिकल सोने की खरीदारी लड़खड़ा गई, क्योंकि इसकी कीमतों में इजाफा हुआ और कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों (Covid Cases in India) ने उपभोक्ताओं को खरीदारी स्थगित करने के लिए प्रेरित किया। वहीं सोने के शीर्ष उपभोक्ता चीन में मांग नए साल के उत्सव से पहले स्थिर हो गई।
पिछले कुछ हफ्तों में 1,330 रुपये बढ़ी सोने की कीमत
इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के मुताबिक हाजिर बाजार में गुरुवार को सबसे ज्यादा शुद्धता वाला सोना 48,705 रुपये प्रति 10 ग्राम जबकि चांदी 64,476 रुपये प्रति किलोग्राम पर बिकी। पिछले कुछ हफ्तों में सोने की हाजिर कीमतों में 1,330 रुपये से अधिक की तेजी आई है, जबकि समीक्षाधीन अवधि के दौरान चांदी 4,500 रुपये प्रति किलोग्राम से अधिक उछली है।
जानें वैश्विक बाजार में कितना रहा दाम
वैश्विक बाजार में हाजिर सोना 1,838.21 डॉलर प्रति औंस पर अपरिवर्तित रहा। अमेरिकी सोना वायदा 0.2 फीसदी की गिरावट के साथ 1,838.70 डॉलर पर बंद हुआ। हाजिर चांदी 0.4 फीसदी की गिरावट के साथ 24.34 डॉलर प्रति औंस पर थी। पैलेडियम 0.6 फीसदी गिरकर 2,047.05 डॉलर पर आ गया। स्पॉट प्लैटिनम 0.4 फीसदी गिरकर 1,034.98 डॉलर पर आ गया।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।