हवाई यात्रियों के लिए खुशखबरी, मोदी सरकार ने सभी घरेलू उड़ानों में भोजन और न्यूज सेवाओं को दी अनुमति

देश में हवाई यात्रा करने वालों के लिए मोदी सरकार ने सभी घरेलू उड़ानों में भोजन और न्यूज सेवाओं को फिर से बहाल करने की अनुमति दे दी है।

Good news for air travelers, Modi government allowed food and news services in all domestic flights
घरेलू उड़ानों में भोजन सर्विस बहाल 

नई दिल्ली: कोविड -19 के प्रसार को कम होते देख मोदी सरकार ने घरेलू हवाई यात्रियों को उड़ानों के दौरान भोजन करने और पढ़ने की सामग्री रखने की अनुमति दे दी है। नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने मंगलवार को सभी घरेलू उड़ानों में भोजन की अनुमति दे दी। पहले के प्रतिबंधों ने एयरलाइनों को 2 घंटे की उड़ान के समय तक की उड़ानों में किसी भी फूड सर्विस ऑफर करने से रोक दिया था।

उड्डयन मंत्रालय ने आज एक आदेश में कहा कि घरेलू रूटों पर उड़ानों में भोजन ऑफर करने वाली एयरलाइंस उड़ानों के दौरान बिना किसी प्रतिबंध के फूड सर्विस प्रदान कर सकती हैं।

आदेश में कहा गया कि एयरलाइंस- अंतरराष्ट्रीय और घरेलू दोनों- यात्रियों को मैगजिन / न्यूजपेपर या पढ़ने वाली सामग्री प्रदान कर सकती हैं।
 

Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर