GNI Startups Lab: Google ने की GNI स्टार्टअप्स लैब इंडिया के पहले समूह की घोषणा

बिजनेस
आईएएनएस
Updated Nov 10, 2021 | 17:05 IST

GNI Startups Lab: टेक दिग्गज गूगल ने 10 स्टार्टअप्स के नामों की घोषणा की है, जो गूगल न्यूज इनिशिएटिव स्टार्टअप्स लैब के पहले समूह का गठन करेंगे।

GNI Startups Lab
Google ने की GNI स्टार्टअप्स लैब इंडिया के पहले समूह की घोषणा  |  तस्वीर साभार: BCCL

GNI Startups Lab: गूगल न्यूज इनिशिएटिव (GNI) स्टार्टअप्स लैब की घोषणा करने के बाद, टेक दिग्गज गूगल (Google) ने बुधवार को 10 स्टार्टअप्स के नामों की घोषणा की है, जो जीएनआई स्टार्टअप्स लैब (Google News Initiative Startups Lab India) के पहले समूह का गठन करेंगे। जीएनआई स्टार्टअप लैब एक 16-सप्ताह का उत्प्रेरक कार्यक्रम है जिसका उद्देश्य अगली पीढ़ी के स्वतंत्र भारतीय समाचार स्टार्टअप को वित्तीय और परिचालन स्थिरता प्राप्त करने में मदद करना है।

एपीएसी समाचार पार्टनरशिप के निदेशक, केट बेड्डो ने ब्लॉगपोस्ट में कहा, 'भारत भर के 70 से अधिक आवेदकों में से चुने गए, दस समाचार स्टार्टअप पत्रकारिता के कई प्रकारों को कवर करते हैं, जिसमें खोज, प्रसारण, राजनीतिक, डेटा और स्थानीय समाचार संगठन शामिल हैं जो कम प्रतिनिधित्व वाले समुदायों को आवाज देते हैं।' बेड्डो ने कहा, 'विविध समूहों में देश भर के समाचार कक्ष हैं, जो अंग्रेजी, हिंदी, मलयालम और उर्दू सहित भाषाओं में समाचार तैयार करते हैं।'

ये हैं 10 स्टार्टअप्स
जीएनआई ग्लोबल इनोवेशन लैब ईकोस और डिजिपब न्यूज इंडिया फाउंडेशन के सहयोग से बनाया गया जीएनआई स्टार्टअप लैब इंडिया स्थानीय और पहले से कम सेवा वाले समुदायों के लिए उच्च गुणवत्ता वाली रिपोटिर्ंग का समर्थन करता है। शीर्ष 10 स्टार्टअप्स में बेहानबॉक्स (BehanBox), बिस्बो (Bisbo), ईस्ट मोजो (East Mojo), ईडी टाइम्स (ED Times), हेडलाइन नेटवर्क (Headline Network), मैन मीडिया (Main Media), द ब्रिज (The Bridge), सुनो इंडिया (Suno India), द क्यू (The Cue) और द प्रोब (The Probe) शामिल हैं।

बेहानबोस ने कहा, 'हमारा मिशन महिलाओं और लिंग-विविध व्यक्तियों की आवाजों को केंद्र में लाना है, क्योंकि उन्हें अक्सर मीडिया में फुटनोट्स में बदल दिया जाता है।' इसमें कहा गया है, 'कानूनों और नीतियों के हमारे विश्लेषण के माध्यम से जमीनी रिपोटिर्ंग के साथ, हमारा मिशन महिलाओं और लिंग विविध व्यक्तियों के लिए भारत के लोकतंत्र में समान भागीदार होने के लिए उपयोगी संसाधन बनाना है।'

Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर