GST Collection: सरकार के लिए अच्छी खबर है। पिछले महीने जीएसटी संग्रह (GST Revenue) ने अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। वित्त मंत्रालय ने बताया कि जीएसटी संग्रह मार्च में 1.42 लाख करोड़ रुपये से भी ज्यादा रहा।
मार्च 2022 में एकत्रित सकल जीएसटी राजस्व (gross GST revenue) 1,42,095 करोड़ रुपये है, जिसमें सीजीएसटी (CGST) 25,830 करोड़ रुपये, एसजीएसटी (SGST) 32,378 करोड़ रुपये, आईजीएसटी (IGST) 74,470 करोड़ रुपये (वस्तुओं के आयात पर एकत्रित 39,131 करोड़ रुपये सहित) और उपकर (Cess) 9,417 करोड़ रुपये (वस्तुओं के आयात पर एकत्र किए गए 981 करोड़ रुपये सहित) शामिल है।
पिछले साल के इसी महीने में जीएसटी राजस्व से 15 फीसदी अधिक
मार्च 2022 में सकल जीएसटी संग्रह सर्वकालिक उच्च है। इसने जनवरी 2022 में एकत्र किए गए 1,40,986 करोड़ रुपये के पहले के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया है। मार्च 2022 के लिए राजस्व पिछले साल के इसी महीने में जीएसटी राजस्व से 15 फीसदी अधिक है।
इसलिए आया राजस्व में उछाल
इस संदर्भ में मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि, 'राजस्व में सुधार इनवर्टेड ड्यूटी स्ट्रक्चर को ठीक करने के लिए परिषद द्वारा किए गए कई रेट रेशनलाइजेशन उपायों के कारण भी हुआ है।'
राज्यों के आधार पर इतनी हुई वृद्धि
केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख ने 72 फीसदी की अधिकतम वृद्धि दर्ज की। इसके बाद लक्षद्वीप ने राजस्व में 36 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई। 26 फीसदी की वृद्धि के साथ ओडिशा तीसरे स्थान पर रहा। उत्तर प्रदेश में 6 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई, जबकि महाराष्ट्र में 19 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।