GST Collection: माल और सेवा कर (GST) संग्रह नवंबर में 1.31 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो भारत में 2017 में अप्रत्यक्ष कर प्रणाली (Indirect Tax System) लागू होने के बाद दूसरा सबसे ज्यादा जीएसटी कलेक्शन है। इस वित्त वर्ष अप्रैल में उच्चतम जीएसटी संग्रह 1.40 लाख करोड़ रुपये के करीब था।
नवंबर में जीएसटी राजस्व पिछले साल के इसी महीने की तुलना में 25 फीसदी अधिक रहा। वहीं देश में कोरोना वायरस के दस्तक देने से पहले, यानी 2019-20 की समान अवधि की तुलना में यह आंकड़ा 27 फीसदी अधिक है। इस साल अक्टूबर में एकत्र किए गए 1.30 लाख करोड़ रुपये से यह आंकड़ा 1.1 फीसदी अधिक है।
चालू वित्त वर्ष के दौरान हर महीने इतना रहा जीएसटी कलेक्शन
लगातार दूसरे महीने 1.30 लाख करोड़ के पार रहा संग्रह
लगातार दूसरे महीने सकल जीएसटी संग्रह 1.30 लाख करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर गया। नवंबर 2021 के महीने में एकत्रित सकल जीएसटी राजस्व 1,31,526 करोड़ रुपये रहा, जिसमें CGST 23,978 करोड़ रुपये, SGST 31,127 करोड़ रुपये, IGST 66,815 करोड़ रुपये (आयात पर एकत्रित 32,165 करोड़ रुपये सहित) और उपकर 9,606 करोड़ रुपये (आयात पर एकत्रित 653 करोड़ रुपये सहित) शामिल है।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।