नई दिल्ली। दुनिया के सबसे प्रसिद्ध निवेशकों में शुमार वॉरेन बफेट आज अपना 92वां जन्मदिन (Warren Buffett Birthday) मना रहे हैं। दुनिया के छठे सबसे अमीर व्यक्ति वॉरेन बफेट को उनके निर्णयों, जीवन की कहानी और व्यवहार के लिए दुनिया भर में सराहा गया है। ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के अनुसार, वॉरेन बफेट 100 अरब डॉलर की संपत्ति (Warren Buffett net worth) के मालिक हैं।
आज लोग वारेन बफेट के सिद्धांतों और उनकी सीखों का पालन करते हैं। इतना ही नहीं, उनके नाम पर कई किताबें भी लिखी गई हैं। बर्कशायर हैथवे के अध्यक्ष अपने वन-लाइनर्स के माध्यम से लोगों को निवेश, जीवन, सफलता की सलाह देते रहते हैं। आइए जानते हैं उनके कुछ प्रसिद्ध कोट्स (Warren Buffett quotes) -
दान करेंगी 99 फीसदी संपत्ति
वॉरेन बफेट ने पहली बार 11 साल की उम्र में स्टॉक खरीदा था और पहली बार 13 साल की उम्र में टैक्स फाइल किया था। उन्हें परोपकारी होने के लिए जाना जाता है। अरबपति निवेशक ने अपनी 99 फीसदी से ज्यादा संपत्ति दान करने का वादा किया है।
पिनबॉल मशीन बिजनेस
बफेट ने अपने पिनबॉल मशीन व्यवसाय को 25 डॉलर में खरीदने के बाज उसे उसी साल 1200 डॉलर में बेच दिया था। बफेट ने 8 डॉलर प्रति शेयर पर बर्कशायर हैथवे के शेयर खरीदना शुरू किया था। 1987 के शेयर बाजार क्रैश के दौरान उन्हें एक ही दिन में 242 मिलियन डॉलर का नुकसान हुआ था।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।