सेंसेक्स की टॉप 10 में से 6 कंपनियों के मार्केट कैप में गिरावट, HDFC बैंक को सबसे अधिक नुकसान

बिजनेस
भाषा
Updated Jul 25, 2021 | 12:20 IST

बीते सप्ताह सेंसेक्स की टॉप 10 कंपनियों में से 6 के मार्केट कैप में बड़ी गिरावट दर्ज की गई है। इनमें सबसे अधिक नुकसान निजी क्षेत्र के सबसे बड़े बैंकों में शामिल एचडीएफसी को हुआ।

HDFC Bank market cap fall ₹44,000 crore this week, Know who are other top gainers
सेंसेक्स: टॉप 10 में से 6 कंपनियों के मार्केट कैप में गिरावट 
मुख्य बातें
  • सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से छह कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 76,640.54 करोड़ रुपये घटा
  • बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 164.26 अंक टूटा था

नई दिल्ली: सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से छह कंपनियों के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में बीते सप्ताह सामूहिक रूप से 76,640.54 करोड़ रुपये की गिरावट आई। सबसे अधिक नुकसान में एचडीएफसी बैंक रहा। बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 164.26 अंक या 0.30 प्रतिशत टूट गया।शीर्ष 10 कंपनियों में रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर लि., एचडीएफसी, भारतीय स्टेट बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक के बाजार मूल्यांकन में गिरावट आई।

एचडीएफसी को बड़ा नुकसान

समीक्षाधीन सप्ताह में एचडीएफसी बैंक का बाजार पूंजीकरण 43,578.18 करोड़ रुपये घटकर 7,97,422.67 करोड़ रुपये रह गया। हिंदुस्तान यूनिलीवर की बाजार हैसियत 13,004.97 करोड़ रुपये घटकर 5,54,326.75 करोड़ रुपये रह गई। एचडीएफसी का बाजार मूल्यांकन 9,543.39 करोड़ रुपये टूटकर 4,48,566.27 करोड़ रुपये पर तथा कोटक महिंद्रा बैंक का 5,392.88 करोड़ रुपये के नुकसान से 3,41,634.86 करोड़ रुपये पर आ गया।

इंफोसिस को बढ़त

 सप्ताह के दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 4,184.03 करोड़ रुपये घटकर 13,34,579.57 करोड़ रुपये पर तथा एसबीआई का 937.09 करोड़ रुपये के नुकसान से 3,82,999.70 करोड़ रुपये रह गया। इस रुख के उलट इन्फोसिस का बाजार मूल्यांकन 15,055.86 करोड़ रुपये के उछाल से 6,77,343.70 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। आईसीआईसीआई बैंक की बाजार हैसियत 11,370.14 करोड़ रुपये बढ़कर 4,68,639.08 करोड़ रुपये पर तथा टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) की 6,436.35 करोड़ रुपये के लाभ के साथ 11,88,153.80 करोड़ रुपये पर पहुंच गई।

बजाज फाइनेंस का बाजार मूल्यांकन 3,190 करोड़ रुपये चढ़कर 3,73,000.18 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। शीर्ष 10 कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही। उसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, इन्फोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी, एसबीआई, बजाज फाइनेंस तथा कोटक महिंद्रा बैंक का स्थान रहा।
 

Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर