भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के गवर्नर शक्तिकांत दास ने शुक्रवार (5 फरवरी) को द्विमासिक मौद्रिक नीति समीक्षा के बारे में प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बताया। नीतिगत दर में कोई बदलाव नहीं किया और रेपो रेट 4% पर बरकरार रखा गया। इससे साफ है कि लोगों को घर, गाड़ी समेत अन्य लोन की किस्तों में कोई बदलाव नहीं किया गया। यानी किसी तरह की राहत नहीं दी गई। आरबीआई ने मौद्रिक रुख को उदार बनाए रखने का फैसला किया।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।