हिंदुस्तान यूनिलीवर के CMD संजीव मेहता की सैलरी में बढ़ोतरी, जानिए कितना करोड़ है वेतन

Hindustan Unilever CMD Sanjeev Mehta's salary increased : हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड के चेयरमैन एवं मैनेजिंग डायरेक्टर संजीव मेहता की सैलरी में बढ़ोतरी हुई है।

Hindustan Unilever CMD Sanjeev Mehta's salary increased by 2.86% to Rs 19.42 crore
हिंदुस्तान यूनिलीवर के CMD संजीव मेहता की सैलरी में बढ़ोतरी 
मुख्य बातें
  • कोरोना वायरस संकट के बीच चौकाने वाली खबर आई है
  • हिंदुस्तान यूनिलीवर के सीएमडी संजीव मेहता की सैलरी में बढ़ोतरी हुई है
  • यह बढ़ोतरी वित्त वर्ष 2019-20 के लिए है

नई दिल्ली : कोरोना वायरस को रोकने के लिए देशव्यापी लॉकडाउन किया गया। उसके बाद कुछ दिनों के बाद खबर आई कि करोड़ों लोगों का रोजगार छिन गया है। क्योंकि कंपनियां बंद हो गईं। वर्किंग प्लेस में ताले लग गए। लोगों का काम धंधा चौपट हो गया। इससे सैलरी कटौती और छटनी का दौर शुरू हो गया। लेकिन इस बीच यह सुनने को मिले कि किसी की सैलरी में इजाफा हुआ है तो सुनकर आश्चर्य होता है। लेकिन यह सच है कि हिंदुस्तान यूनिलीवर के सीएमडी संजीव मेहता की सैलरी में बढ़ोतरी हुई है। लेकिन यह बढ़ोतरी वित्त वर्ष 2019-20 के लिए है। 

वर्ष 2019-20 में संजीव मेहता की सैलरी में 2.86% बढ़ोतरी

रोजमर्रा के कंज्यूमर प्रोडक्ट बनाने वाली प्रमुख कंपनी हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड के चेयरमैन एवं मैनेजिंग डायरेक्टर (सीएमडी) संजीव मेहता का वेतन वित्त वर्ष 2019-20 में 2.86% बढ़कर 19.42 करोड़ रुपए रहा। यह खबर इसलिए अभी सबके सामने आई है क्योंकि कंपनी ने सालाना रिपोर्ट में यह जानकारी हाल में सार्वजनिक की है।  

2018-19 में 18.88 करोड़ रुपए था मेहता का वेतन 

इससे पिछले वित्त वर्ष 2018-19 में मेहता का वेतन 18.88 करोड़ रुपए था। जबकि 2017-18 में यह 19.37 करोड़ रुपए था। कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर, फूल टाइम डायरेक्टर और चीफ मैनेजेरियल कार्मिकों का कुल वेतन 2019-20 में 37.49 करोड़ रुपए रहा। यह 2018-19 के 36.40 करोड़ रुपए से 2.99% अधिक है।

अन्य डायरेक्टर्स के भी वेतन बढ़े

इसमें मेहता के वेतन के साथ कंपनी के चीफ फाइंनेंस ऑफिसर श्रीनिवास पाठक, एक्जिक्यूटिव डायरेक्टर सप्लाई सीरीज प्रदीन बनर्जी, एक्जिक्यूटिव डायरेक्टर- लीगल और कॉरपोरेट मामले देव वाजपेयी और एक्जिक्यूटिव डायरेक्टर-सप्लाई सीरीज विलहेलमस उइजेन के वेतन भी शामिल हैं।


 

Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर