Holi Special Trains:होली अपनों के साथ मनाएं, इन रूट्स पर चलेंगी स्पेशल ट्रेन, देखें ये लिस्ट

बिजनेस
रवि वैश्य
Updated Mar 21, 2021 | 11:15 IST

Holi Special Train Updated News: भारतीय रेलवे  ने होली पर्व के दौरान लोगों की सुविधा के लिए होली फेस्टिवल स्पेशल  रेलगाड़ियों की घोषणा की गई है ताकि खुशी का ये पर्व आप अपनों के बीच मना सकें।

 Holi special trains will run on these routes, see the full list here
होली स्पेशल ट्रेनों की लिस्ट 
मुख्य बातें
  • उत्तर रेलवे 21 मार्च से 31 मार्च के बीच 18 जोड़ी अतिरिक्त ट्रेनें चलाएगा
  • होली स्पेशल ट्रेनें आनंद विहार, हजरत निजामुद्दीन, नई दिल्ली सहित कई रेलवे स्टेशनों से चलेंगी
  • यात्रियों कोरोना संक्रमण से संबंधित सभी प्रोटोकॉल और गाइडलाइंस का पालन करना अनिवार्य होगा

होली पर यात्रियों की सुविधा के लिए भारतीय रेलवे ने कई जोड़े स्पेशल ट्रेनें शुरू करने जा रहा है उत्तर रेलवे  (Northern Railway) होली पर ने 18 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों (Holi special trains) का ऐलान कर दिया है। रेलवे के इस कदम के बाद माना जा रहा है कि इससे त्यौहार के मौके पर घर जानें की इच्छा रखने वालों को परेशानी नहीं होगी वहीं यात्रियों कोरोना संक्रमण से संबंधित सभी प्रोटोकॉल और गाइडलाइंस का पालन करना अनिवार्य होगा।

उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक आशुतोष गंगल का कहना है कि होली के दौरान ट्रेनों में भारी भीड़ रहती है। इसे देखते हुए उत्तर रेलवे 21 मार्च से 31 मार्च के बीच 18 जोड़ी अतिरिक्त ट्रेनें चलाएगा। उन्होंने कहा कि रेलवे होली स्पेशल ट्रेनें आनंद विहार, हजरत निजामुद्दीन, नई दिल्ली सहित कई रेलवे स्टेशनों से चलाएगा। 

03023 हावड़ा-गया स्पेशल वाया साहिबगंज ट्रेन (दैनिक)

03024 गया-हावड़ा स्पेशल वाया साहिबगंज ट्रेन (दैनिक)

03165 कोलकाता-सीतामढ़ी स्पेशल ट्रेन (शनिवार)

03166 सीतामढ़ी-खोलकटा स्पेशल ट्रेन (रविवार)

03511 टाटानगर-आसनसोल स्पेशल ट्रेन (रविवार, मंगलवार और शुक्रवार)

03512 आसनसोल-टाटानगर स्पेशल ट्रेन (रविवार, मंगलवार और शुक्रवार)

03507 आसनसोल-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन (शुक्रवार)

03508 गोरखपुर-आसनसोल स्पेशल ट्रेन (शनिवार)

03509 आसनसोल-गोंडा स्पेशल ट्रेन (सोमवार)

02335 भागलपुर-लोकमान्य तिलक टी स्पेशल ट्रेन (दैनिक)

02336 लोकमान्य तिलक टी-भागलपुर स्पेशल ट्रेन (दैनिक)

03510 गोंडा-आसनसोल स्पेशल ट्रेन (बुधवार)

03502 आसनसोल-हल्दिया स्पेशल ट्रेन (रविवार को छोड़कर)

03501 हल्दिया-आसनसोल स्पेशल ट्रेन (रविवार को छोड़कर)

03402 दानापुर-भागलपुर स्पेशल ट्रेन (दैनिक)

03419 भागलपुर-मुजफ्फरपुर स्पेशल ट्रेन (दैनिक)

03420 मुजफ्फरपुर-भागलपुर स्पेशल ट्रेन (दैनिक)

02315 कोलकाता-उदयपुर सिटी स्पेशल ट्रेन (गुरुवार)

02316 उदयपुर सिटी-कोलकाता स्पेशल ट्रेन (सोमवार)

02361 आसनसोल-सीएसटी मुंबई स्पेशल ट्रेन (रविवार)

02361 CST मुंबई-आसनसोल स्पेशल ट्रेन (बुधवार)

03002 सिउड़ीवाड़ा स्पेशल ट्रेन (दैनिक)

03505 दीघा-आसनसोल स्पेशल ट्रेन (रविवार)

03506 आसनसोल-दीघा स्पेशल ट्रेन (रविवार)

03417 दीघा-मालदा टाउन स्पेशल ट्रेन (गुरुवार)

03418 मालदा टाउन-दीघा स्पेशल ट्रेन (गुरुवार)

 03425 मालदा टाउन-सूरत स्पेशल ट्रेन (शनिवार)

03415 मालदा टाउन-पटना स्पेशल ट्रेन (बुधवार, शुक्रवार और रविवार)

03416 पटना-मालदा टाउन स्पेशल ट्रेन (गुरुवार, शनिवार और सोमवार)

रेलवे की तरफ से शुरू की जाने वाली ये ट्रेनें नई दिल्ली और आनंद विहार टर्मिनल से पटना, गया, जोगबनी, बरौनी और समस्तीपुर के बीच चलेंगी इन ट्रेनों के सभी कोच आरक्षित होंगे।

04036- आनंद विहार टर्मिनल-जोगबनी होली स्पेशल ट्रेन- दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल ने जोगबनी जाने वाली यह ट्रेन 19 और 30 मार्च को चलेगी, आनंद विहार टर्मिनल से यह ट्रेन सुबह 8.10 बजे चलेगी अगले दिन 07.50 बजे जोगबनी पहुंचेगी यह ट्रेन वाया मुगलसराय, दानापुर, पाटलिपुत्र और बेगूसराय होकर जाएगी।

04412- आनंद विहार-गया जंक्शन होली स्पेशल ट्रेन-आनंद विहार टर्मिनल से गया जाने वाली यह होली स्पेशल ट्रेन 19, 22, 26 और 29 मार्च को चलेगी। आनंद विहार टर्मिनल से यह ट्रेन राथ 11 बजकर 10 मिनट यानी 23.10 बजे चलकर अगले दिन दोपहर 3 बजकर 30 मिटन पर पहुंचेगी, यह ट्रेन वाया मुगलसराय होकर जाएगी।

04046- आनंद विहार टर्मिनल- पटना जंक्शन होली स्पेशल ट्रेन-आनंदविहार टर्मिनल-पटना जंक्शन होली स्पेशल ट्रेन दिनांक 21, 23, 26 और 28 मार्च को चलेगी। ये ट्रेन आनंद विहार टर्मिनल से दोपहर 2 बजकर 55 मिनट पर चलेगी और अगले दिन सुबह 9 बजे पटना पहुंच जाएगी, यह ट्रेन वाया मुगलसराय होकर जाएगी।

04040- नई दिल्ली-बरौनी जंक्शन होली स्पेशल ट्रेन-नई दिल्ली से बरौनी जंक्शन को जाने वाली यह स्पेशल ट्रेन 19, 23, 26 और 30 मार्च को नई दिल्ली से शाम 7 बजकर 25 मिनट पर चलेगी और अगले दिन दोपहर 3 बजे बरौनी पहुंचेगी।

Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर