ICICI IMobile: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने हाल ही में वित्तीय धोखाधड़ी को कम करने के लिए UPI नेटवर्क का इस्तेमाल करने वाले सभी ATM के लिए कार्डलेस लेनदेन का प्रस्ताव रखा था। यानी बिना कार्ड के बैंक एटीएम से पैसे निकालने की सुविधा। जी हां, अब बैंक ग्राहकों को एटीएम से पैसे निकालते समय अपने डेबिट या क्रेडिट कार्ड की आवश्यकता नहीं होगी। मौजूदा समय में एटीएम से बिना कार्ड के पैसे निकालने की सुविधा कुछ ही बैंकों तक सीमित है।
आईसीआईसीआई बैंक के ग्राहकों को कार्डलेस लेनदेन के लिए आईमोबाइल (iMobile) में लॉग इन करना होगा और कार्डलेस कैश विदड्रॉल ट्रांजैक्शन शुरू करना होगा। आप आईसीआईसीआई बैंक एटीएम से बिना किसी एटीएम कार्ड के पूरे भारत में 15,000 से ज्यादा की राश निकाल सकते हैं। SMS पर उपलब्ध जानकारी और 4 अंकों के अस्थायी पिन सेट के माध्यम से आप इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।
बड़ा ऐलान: ATM से कैश निकालना हुआ और भी आसान, हर जगह मिलेगी कार्डलेस निकासी की सुविधा
ICICI IMobile से कार्डलेस निकासी के लिए रिक्वेस्ट (Cardless Cash Withdrawal From ICICI IMobile)
आईसीआईसीआई बैंक के एटीएम से बिना कार्ड के कैसे निकालें कैश?
नोट: रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर मिला 6 अंकों का कोड सिर्फ 6 घंटे के लिए ही वैध होगा।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।