नई दिल्ली : केंद्र सरकार ने कोविंड-19 जैसे महामारी से लड़ने के लिए गरीब मजदूर व बेसहारा लोगों की मदद के लिए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना की शुरुआत करने जा रही है। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गुरुवार को इस बारे में एक प्रेस कांफ्रेंस में घोषणा की। इसका मकसद ये है ताकि लॉकडाउनके चलते देश का कोई भी गरीब भूखा ना रहे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काले धन पर काबू पाने के लिए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना (PMGKY) की शुरुआत की थी। इस योजना को लाने के पीछे मकसद ये था कि पहले नहीं चुकाए गए टैक्स की वजह से जिन्होंने काला धन जमा किया है उस जमा काले धन से राहत पाना। इसके तहत सरकार ऐसे काला धन जमा करने वालों को अपनी अघोषित संपत्ति पर जुर्माना सहित ब्याज चुकाने का मौका देती है।
आय घोषित करने वालों को अपने अघोषित आमदनी का 2 फीसदी रिजर्व बैंक द्वारा शुरु किए गए डिपॉजिट स्कीम 2016 में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना में जमा कराना होगा। अगर वह व्यक्ति ऐसा नहीं करता है तो पेनल्टी के रुप में उसकी 8 फीसदी राशि काट ली जाएगी।
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना का लाभ
कैसे अप्लाई करें
Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।