How to Book Tatkal Ticket: भारतीय रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) ई-टिकटिंग वेबसाइटके जरिए तत्काल ट्रेन टिकट की बुकिंग की सुविधा मुहैया कराता है। तत्काल टिकट (Tatkal Ticket) उन यात्रियों के लिए होती है जो आखिरी समय या इमरजेंसी की स्थिति में यात्रा करते हैं। एसी क्लास के लिए तत्काल बुकिंग का समय सुबह 10:00 बजे शुरू होता है। वहीं नॉन-एसी क्लास के लिए बुकिंग सुबह 11:00 बजे से शुरू होती है।
हालांकि, तत्काल बुकिंग में कन्फर्म टिकट प्राप्त करना इतना आसान नहीं है क्योंकि बहुत से लोग एक ही समय में टिकट बुक करने की कोशिश करते हैं। त्काल टिकट बुक करना काफी मुश्किल काम है। ऐसे में हम आपको बताने जा रहे हैं कि आप कैसे तत्काल टिकट बुक कर सकते हैं।
IRCTC पर कैसे बनाएं अपना अकाउंट और कैसे बुक करें ऑनलाइन टिकट, जानें हर स्टेप
इन स्टेप्स को करें फॉलो (Tatkal Ticket Booking Process)
मालूम हो कि सामान्य टिकट के अलावा इसपर तत्काल शुल्क (Tatkal Ticket Charges) भी लगता है। मार्च 2020 में जब सरकार ने कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए लॉकडाउन की घोषणा की थी, तब रेलवे ने सामान्य यात्री ट्रेन सेवाओं का संचालन बंद कर दिया था। लेकिन बाद में भारतीय रेलवे ने लॉकडाउन से पहले के दिनों की तरह सामान्य ट्रेनें चलाने की घोषणा की।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।