नई दिल्ली : PF Full Form इसका पूरा नाम Provident Fund होता हैं । ये एक प्रकार का बैंक खाता है जिसमें हमारी कमाई का कुछ भाग धीरे-धीरे जमा होता हैं। पीएफ और ईपीएफ का संबंध हमारे बैंक खातों से होता है। यह हमें किसी कंपनी में काम करते समय दिए जाते हैं इस PF खाते में हमारी कंपनी या फिर सरकारी नौकरी से मिलने वाले हमारे वेतन का कुछ परसेंट भाग जमा किया जाता है। इसे बाद में EPF की मदद से निकाला जाता हैं।
एम्प्लाई प्रोविडेंट फंड (ईपीएफ) बैलेंस ऑनलाइन चेक करना बेहद आसान है। ईपीएफ बैलेंस चेक करने के चार अलग-अलग तरीके हैं जिनके बारे में हम यहां आपको बताने जा रहे हैं।
ईपीएफओ पोर्टल
उमंग ऐप से
उमंग ऐप से भी पीएफ चेक कर सकते हैं। सबसे पहले आपको उमंग (UMANG)एप डाउनलोड करना होगा। 2018 में इस एप को केंद्र सरकार ने शुरू किया था। ईपीएफ बैलेंस चेक करने के अलावा इस पर क्लेम भी किये जा सकते हैं। मेंबर के मोबाइल नंबर से एक बार इस पर रजिस्ट्रेशन करना जरूरी होता है जो यूएएन नंबर के साथ रजिस्टर्ड होता है।
मिस्ड कॉल
011-22901406 नंबर पर मिस्ड कॉल करके भी आप अपना ईपीएफ बैलेंस चेक कर सकते हैं। आपको उसी मोबाइल नंबर सो मिस्ड कॉल करना होगा जो ईपीएफ के साथ रजिस्टर्ड है। एम्प्लाई का पैन नंबर, आधार नंबर, बैंक अकाउंट नंबर यूएएन के साथ लिंक होना चाहिए। अगर आपके ये डॉक्यूमेंट्स यूएएम के साथ लिंक नहीं है तो पहले आपको उससे लिंक करवाने को कहा जाएगा।
एसएमएस सर्विस
अगर एम्प्लाई ने यूएएन नंबर एक्टिव कर लिया है तो आपको 7738299899 पर एसएमएस भेजना होगा। आपको इस नंबर पर EPFOHO UAN ENG लिख कर भेजना होगा। आप जिस भाषा में जानकारी चाहते हैं मैसेज के अंत में वह भाषा लिखें जैसे कि ENG या HIN
Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।