त्योहारी सीजन आने के साथ ही टिकट बुकिंग में उछाल आएगा। भारतीय रेलवे ने भी इस स्थिति से निपटने के लिए पहले ही कई विशेष ट्रेनें शुरू कर दी हैं। ग्राहकों की आसानी के लिए इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) ने लोगों को गाइड करते हुए एक वीडियो जारी किया है, जिसमें बताया गया है कि वे किस तरह से अपने मोबाइल फोन, डेस्कटॉप या लैपटॉप से टिकट कैसे बुक कर सकते हैं। हालांकि, ऐसा करने के लिए लोगों को आईआरसीटीसी की वेबसाइट या ऐप पर रजिस्ट्रेशन करना होगा।
आईआरसीटीसी ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि ट्रेन टिकट बुक करना चाहते हैं लेकिन अभी तक IRCTC खाता नहीं है। इन आसान स्टेप्स के जरिए अपना IRCTC टिकटिंग अकाउंट बनाएं और अपनी ट्रेन टिकट अभी बुक करें।
IRCTC पर रजिस्टर करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स का पालन करें:
आईआरसीटीसी ऐप/वेबसाइट पर ऑनलाइन टिकट बुक करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें:
Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।