धआईआरसीटीसी यानी भारतीय रेलवे खानपान और पर्यटन निगम रेलवे से ऑनलाइन ट्रेन बुकिंग के साथ-साथ होटल बुकिंग, टूरिस्ट ट्रेन, फ्लाइट टिकट, हॉलिडे पैकेज आदि जैसी सुविधाओं को भी प्रदान करता है। बता दें कि आईआरसीटीसी ने साल 1999 में ई-टिकटिंग की सुविधा शुरू की थी, हालांकि तब हर जगह इंटरनेट की सुविधा नहीं थी, इसलिए लोग इन ऑनलाइन सुविधाओं का फायदा नहीं उठा पाएं। बाद में धीरे-धीरे इंटरनेट की सुविधा देश के कोने-कोने तक पहुंच गई। अब ट्रेन की टिकट लेने के लिए लोग ज्यादातर ऑनलाइन ही बुक करते हैं। इससे वह प्लेटफॉर्म की लंबी लाइन से ही नहीं बल्कि अपने समय को बचा लेते हैं।
ऑनलाइन टिक बुक करना काफी आसान है। आईआरसीटीसी के ऐप और वेबसाइट से न सिर्फ ट्रेन की स्टेट्स के बारे में जान सकते हैं, बल्कि ट्रेन टिकट की बुकिंग या फिर उन्हें कैंसल भी कर सकते हैं। इसके लिए आपको आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट / आवेदन पर खुद को रजिस्टर करना होगा। अगर आपने अपना अकाउंट बना लिया है तो फोन में आईआरसीटीसी का ऐप डाउनलोड कर लें, इससे आप फोन के जरिए भी आसानी टिकट बुक कर सकते हैं।
इन तरीकों के जरिए आईआरसीटीसी में बनाएं अपना अकाउंट
वेबसाइट/ ऐप से ऐसे बुक कर सकते हैं टिकट
बुकिंग करने के बाद पैसेंजर को रिजर्वेशन मैसेज मिलेगा, जिसमें टिकट से जुड़ी सारी डिटेल होगी। इसमें पीएनआर, ट्रेन नंबर, यात्रा की तारीख, क्लास आदि चीजें दी गई होगीं। यात्रा के दौरान उनके मोबाइल पर कंफर्म टिकट का रिजर्वेशन मैसेज दिखाना पर्याप्त होगा।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।