नई दिल्ली। दिवाली (Diwali) जल्द ही आने वाली है। दिवाली के त्योहार के लिए लोग अपने घरों में साफ-सफाई करते हैं। ऐसे में कई लोग घर की पेंटिंग (Diwali Decoration Ideas) भी करा लेते हैं। रंग रोगन के लिए हमें कई फैसले लेने पड़ते हैं, लेकिन जल्दबाजी में अक्सर काम खराब भी हो जाता है। आज बाजारों में अलग-अलग दामों में कई तरह के पेंट उपलब्ध हैं। घर के हर हिस्से को, जैसे बेडरूम, डाइनिंग रूम, बच्चों का कमरा, रसोई, महमानों के कमरे, आदि को अलग लुक दें। आप बच्चों के कमरे को कलरफुल पेंट करा सकते हैं। वहीं डाइनिंग रूम में डाइनिंग टेबल से मिलता-जुलता पेंट करा सकते हैं।
इसलिए घर में रंग रोगन कराने से पहले आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए (Diwali Painting Tips), ताकि सारे काम अच्छे से हो जाएं। आइए जानते हैं इनके बारे में-
बाजार में कई तरह के रंग मौजूद-
Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।