Google Business Profile: बढ़ानी है अपनी बिक्री और कमाई, तो बस गूगल पर करना होगा ये काम

बिजनेस
सुजीत शर्मा
Updated Aug 26, 2022 | 16:55 IST

Google Business Profile: टेक्नोलॉजी के बढ़ते इस्तेमाल ने चीजों को दिन-ब-दिन सरल बना दिया है, आज लगभग हर किसी के पास मोबाइल और इंटरनेट है इसलिए हर जानकारी चुटकियों में मिल जाती है।

how to enter your business location on Google Maps in 8 steps
बढ़ानी है अपनी बिक्री और कमाई, तो गूगल पर करें ये काम  |  तस्वीर साभार: BCCL
मुख्य बातें
  • गूगल मैप के जरिए आप किसी भी जगह का पता आसानी से जान सकते हैं।
  • गूगल बिजनेस प्रोफाइल पर लिस्टिंग के बाद कम समय में ज्यादा से ज्यादा लोगों तक अपने कारोबार को पहुंचाया जा सकता है।
  • गूगल बिजनेस प्रोफाइल बनाना सरल और मुफ्त है।

Google Business Profile: जैसे आजकल लोग सर्च करते हैं Restaurant Near Me, Medical Near Me, Grocery Store Near Me तो ऐसे में अगर आपके बिजनेस की लोकेशन गूगल मैप्स (Google Maps) पर होगी तो ज्यादा से ज्यादा लोग आएंगे और इससे आपके बिजनेस की पहुंच बढ़ेगी और मुनाफा भी।

8 स्टेप्स में जानें गूगल मैप्स पर अपने बिजनेस की लोकेशन को डालने का तरीका:

  1. सबसे पहसे Google Maps एप्लीकेशन ओपन करें।
  2. फिर Profile आइकन पर क्लिक करें।
  3. दिए गए विकल्पों में 'Add Your Business' पर क्लिक करें।
  4. अब एक नया पेज खुलेगा, यहां अपने बिजनेस से जुड़ी सारी जानकारियां जैसे बिजनेस का नाम, कैटेगरी, पता, समय और वेबसाइट की लिंक इत्यादी।
  5. फिर अपने बिजनेस लोकेशन को मैप पर प्वाइंट करें।
  6. अगले पेज पर आपको अपना मोबाइल नंबर डालकर OTP के जरिए वेरिफाइ करना होगा।
  7. इसके बाद आपको अपने बिजनेस की जानकारी देनी होगी और कुछ फोटो अपलोड करने होंगे।
  8. सभी सेटिंग्स होने के बाद आपके बाद आपके बिजनेस को गूगल द्वारा वेरिफाइ किया जाएगा फिर आपकी लोकेशन लाइव हो जाएगी।

इसके बाद कोई भी गूगल मैप्स में आपके बिजनेस के लोकेशन पर पहुंच सकता, रिव्यू और रेटिंग दे सकता है। गूगल बिजनेस प्रोफाइल के जरिए ग्राहकों के साथ चैट करने का विकल्प भी उपलब्ध है। एक बार गूगल मैप में लोकेशन जुड़ जाने के बाद उसे सर्च में दिखने में 15 दिन तक का समय लग सकता है। यह पूरी प्रक्रिया बिलकुल मुफ्त है और गूगल द्वारा इसके कोई भी पैसे नहीं लिए जाते हैं। आप अपने गूगल बिजनेस प्रोफाइल की जानकारी को कभी भी अपडेट कर सकते हैं।

हाल ही में भारत में लॉन्च हुआ Google Street View
गूगल ने जुलाई के अंत में लॉन्च किया था अपना स्ट्रीट व्यू फीचर, इसके जरिए यूजर्स किसी भी रास्ते का 360 डिग्री व्यू देख सकते हैं, साथ ही आप घर बैठकर किसी भी जगह का वर्चुअल अनुभव भी कर पाएंगे। फिलहाल यह फीचर देश के 10 बड़े शहरों में उपलब्ध है और साल 2022 के अंत तक इस सर्विस को भारत के 50 और शहरों में शुरू किया जाएगा।

Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर