DigiLocker Aadhaar Linking: डिजिटल इंडिया कॉरपोरेशन (Digital India Corporation) के तहत इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) ने साल 2015 में एक डिजिटल प्लेटफॉर्म डिजिलॉकर (DigiLocker) लॉन्च किया था, जहां लोग अपने आधार (Aadhaar Card), पैन (PAN Card) जैसे इलेक्ट्रॉनिक दस्तावेजों की कॉपी रख सकते हैं।
यह फिजिकल दस्तावेजों के उपयोग को कम करने और इलेक्ट्रॉनिक दस्तावेजों को बढ़ावा देने के लक्ष्य के साथ लॉन्च किया गया था। डिजिलॉकर में स्टोर किए गए दस्तावेज फिजिकल दस्तावेजों के समान ही होते हैं।
Aadhaar Card: आपका आधार कार्ड असली है या नकली? चुटकियों में ऐसे करें पता
इसने UIDAI के साथ मिलकर काम किया है, जो 12-अंकीय आधार नंबर प्रदान करता है। इसका उद्देश्य डिजिलॉकर खाते को आधार से लिंक करते ही अपने यूजर्स को डिजिटल आधार (Digital Aadhaar) उपलब्ध कराना है। डिजिलॉकर सभी को अपने दस्तावेज को इलेक्ट्रॉनिक रूप में किसी भी एजेंसी या संस्थान के साथ आसानी से साझा करने में सक्षम बनाता है।
आधार को डिजिलॉकर से कैसे करें लिंक? (How to link Aadhaar with DigiLocker)
डाउनलोड कर सकते हैं आधार कार्ड
अब आपका डिजिलॉकर अकाउंट आधार से सफलतापूर्वक लिंक हो जाएगा। आधार लिंक होने के बाद, आप अपने डॉक्युमेंट्स सेक्शन में आधार कार्ड देख सकते हैं। यहां आप किसी भी समय पीडीएफ आइकन पर क्लिक करके अपना आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।