NPS Account-Aadhaar Link Online: भारतीय नागरिकों के लिए नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) बेहद लाभदायक है। इसके जरिए वरिष्ठ नागरिकों को वृद्धावस्था में सुरक्षा मिलती है। यह भारत सरकार द्वारा शुरू की गई पेंशन के लिए एक निवेश योजना है। यह योजना पेंशन फंड नियामक और विकास प्राधिकरण (PFRDA) द्वारा रेगुलेट की जाती है।
आधार को एनपीएस से कैसे करें लिंक? (How to Link Aadhaar with NPS online)
जिन व्यक्तियों ने आधार के बजाय पैन का उपयोग करके अपना एनपीएस खाता खोला है, वे अपने एनपीएस खाते में आधार को अपडेट करने के लिए इन स्टेप्ल को फॉलो करें-
NPS calculator: जानें हर माह 50,000 रुपये की पेंशन के लिए कितना करना होगा निवेश
इस प्रक्रिया के बाद आपको एक मेसेज आएगा कि आपका परमनेंट रिटायरमेंट अकाउंट नंबर (PRAN) आधार के साथ लिंक हो चुका है।
नए सब्सक्राइबर्स एनपीएस खाते को आधार से कैसे करें लिंक? (How new subscribers can link NPS account with Aadhaar online)
इसके बाद आपको अपना परमनेंट रिटायरमेंट अकाउंट नंबर मिल जाएगा।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।