बैंक धोखाधड़ी को लेकर लोग काफी सर्तक हो गए हैं। इसके साथ ही बैंक भी अपने खाताधारकों को धोखधड़ी से बचने के लिए सुझाव देते रहते हैं। बता दें कि कुछ सालों से बैंक धोखाधड़ी के मामले काफी तेजी से बढ़ रहे हैं, जहां एक कॉल के जरिए लोगों का पैसा निकाल लिया जाता है। दरअसल लोगों को ऐसे फ्रॉड कॉल आते हैं, जिनमें वह खुद को बैंक के कर्मचारी होने का दावा करते हैं। वहीं लॉकडाउन में भी बैंक धोखाधड़ी के मामले सामने आ रहे हैं। ऐसी स्थिति से बचने के लिए बेहद जरूरी है कि लोग सर्तक रहें।
इस तरह लोगों को बनाते हैं शिकार
फ्रॉड कॉल करने वाले काफी प्रोफेशनल होते हैं। पहले तो वह लोगों को कॉल कर खुद को बैंक का कर्मचारी बताते हैं, फिर उन्हें फोन करने के पीछे मजबूत वजह देते हैं। इस तरह वह लोगों को अपने जाल में फंसाते हैं, फिर उन्हें सुरक्षित कॉल होने का झूठा दावा करते हुए अकाउंट से जुड़ी निजा जानकारी या फिर डेटा हासिल कर लेते हैं। जब तक व्यक्ति समझ पाता है तब उनका पैसा अकाउंट से गायब हो चुका होता है। वहीं यहां हम बता रहे हैं कि फ्रॉड कॉल आने पर किन-किन चीजों की जानकारी आपको नहीं देनी चाहिए।
बैंक धोखाधड़ी से बचने के लिए इन बातों का रखें खास ध्यान
Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।