केंद्र सरकार ने 'ई-श्रम' पोर्टल (e-shram portal) शुरू किया है। जो असंगठित सेक्टर में काम करने वाले लोगों की सुविधाओं के लिए है। इस वेबसाइट के जरिए श्रमिक अपना कार्ड बनवा सकेंगे और जिन लोगों का ई-श्रम कार्ड (e-shram card) बनेगा उन्हें सरकार की ओर से कई सुविधाएं दी जाएंगी। साथ ही मजदूरों के लिए शुरू की गई योजनाओं का लाभ सबसे पहले इन्हें की मिलेगा।
अगर आप भी ई-श्रम कार्ड बनाना चाहते हैं तो आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। अगर आपके पास भी आधार कार्ड है तो आप आसानी से यह कार्ड बनवा सकते हैं। ई-श्रम कार्ड बनवाने के लिए नीचे बताए प्रक्रिया का पालन करें।
ई-श्रम पोर्टल (e-shram portal) की मदद से मजदूरों का डेटा और जानकारी एकत्र की जाएगी। फिर उसी आधार पर सरकार कामगार/मजदूर/श्रमिको के लिए योजना और नियम बनाएगी। सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि योजनाओं का लाभ असंगठित क्षेत्र के मजदूरों तक पहुंचे। सरकार की ओर से देश के सभी श्रमिकों को पहचान पत्र और आधार कार्ड की तर्ज पर उनके काम के आधार पर कैटेगेरी में बांटा जाएगा। इसके आधार पर सरकार मजदूरों का रिकॉर्ड तैयार करेगी। सरकार की तैयारी करीब 38 करोड़ श्रमिकों को ई-श्रम पोर्टल पर रजिस्टर्ड करने की है।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।