AADHAR: आधार कार्ड में पता और मोबाइल नंबर कैसे अपडेट करें, ये है तरीका

AADHAR Card: आधार कार्ड पर अब मोबाइल नंबर और पता अपडेट करना और भी आसान हो गया है। बस आपको यूआईडीएआई पर जाकर कुछ स्टेप्स फॉलो करने होंगे।

uidai
यूआईडीएआई 
मुख्य बातें
  • आधार कार्ड पर मोबाइल नंबर और पता अपडेट करना अब हो गया है आसान
  • आधार की वेबसाइट UIDAI पर जाकर आप ऑनलाइन इसे अपडेट कर सकते हैं
  • इसे ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से किया जा सकता है

UIDAI ने लोगों को आधार कार्ड अपडेट करने के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह की सुविधा दे दी है। इसके माध्यम से लोग अपने ई-आधार कार्ड की जानकारी अपडेट कर उसमें पड़ी हुई गलतियों को सही कर सकते हैं। आधार कार्ड में नाम, पता, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी को अगर आप अपडेट करना चाहते हैं तो आप  UIDAI की वेबसाइट पर जाकर इसे अपडेट कर सकते हैं।

आधार कार्ड पर अपना पता इस तरह करें अपडेट-

  • अगर आप आधार कार्ड पर अपना पता अपडेट करवाना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले UIDAI वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इसके बाद आपको वहां से “Update your Address Online” ऑप्शन पर जाना होगा।
  • अगर आपके पास वैलिड पते का प्रमाण पत्र है यानि कि वैलिड एड्रेस प्रूफ है तो आपको “Proceed to Update Address” ऑप्शन पर जाना होगा।
  • अब आपके स्क्रीन पर एक नई विंडो खुलेगी। नई विंडो में, अपना 12-डिजिट का आधार नंबर दर्ज करें और “Send OTP” या “Enter a TOTP” पर क्लिक करें।
  • UIDAI के डेटाबेस में रजिस्टर्ड आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP भेजा जाएगा। 
  • अपने आधार अकाउंट में लॉगइन करने के लिए इस ओटीपी को डालें। 
  • अब आप यहां “Update Address by Address Proof” विकल्प या “Update Address vis Secret Code” विकल्प का चयन करें।
  • प्रूफ ऑफ एड्रेस (POA) में वर्णित अपना आवासीय पता दर्ज करें और “Preview” बटन पर क्लिक करें।
  • अगर आप अपना पता एडिट करना चाहते हैं, तो “Modify”  विकल्प पर क्लिक करें और डिक्लेरेशन पर टिक करें “Submit” बटन पर क्लिक करें।
  • पते के प्रमाण की स्कैन की गई कॉपी अपलोड करें और “Submit” बटन पर क्लिक करें।
  • आपका आधार अपडेट रिक्वेस्ट स्वीकार कर लिया जाएगा और 14 डिजिट का URN जेनरेट किया जाएगा।
  • आधार पता अपडेट स्टेटस को जानने के लिए आप अपडेट रिक्वेस्ट नंबर (URN) का उपयोग कर सकते हैं। 

आधार कार्ड पर अपना मोबाइल नंबर इस तरह करें अपडेट-

  • सबसे पहले आपको आधार की ऑफिशियल वेबसाइट UIDAI पर जाना होगा।
  • अपना मोबाइल नंबर डालने के बाद कैप्चा डालें और लॉगइन करें। इसके बाद आपके मोबाइल पर ओटीपी आएगा।
  • अब उस ओटीपी को स्क्रीन पर राइट हैंड साइड बॉक्स में डालें और क्लिक सबमिट करें।
  • अब आपको आधार सर्विस में जाकर अपडेट आधार और न्यू इनरोलमेंट पर जाना दिखेगा। 
  • यहां से अपडेट आधार पर जाएं।
  • अब आपको यहां से नाम, आधार नंबर, रेसीडेंट टाइप, और आप क्या अपडेट करना चाहते हैं ये नजर आएगा।
  • अब सारे डिटेल्स भरें और what do you want to update’ सेक्शन पर जाकर मोबाइल नंबर पर जाएं।
  • इस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक छोटा सा फॉर्म आएगा जिसे भरें फिर ‘Send OTP’ पर क्लिक करें। अब ओटीपी डालने के बाद ‘Save and Proceed’पर क्लिक करें।
  • अब डिटेल्स क्रॉसचेक करने के बाद इसे सबमिट कर दें।

बता दें कि पैन कार्ड को आधार से लिंक करने की आखिरी तारीख 31 मार्च 2020 थी। लेकिन इसकी मियाद बढ़ाकर 30 जून किया गया। अब इसे और बढ़ाकर 31 मार्च 2021 कर दिया गया है। सरकार के फैसले से उन लोगों को राहत मिलेगी जो किसी वजह से अभी तक पैन को आधार कार्ड से लिंक नहीं करा सके हैं।

Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर