DLF के चेयरमैन हैं सबसे अमीर रियल एस्टेट उद्यमी, जानें टॉप 10 में कौन-कौन हैं शामिल

बिजनेस
डिंपल अलावाधी
Updated Apr 06, 2022 | 18:11 IST

Richest Real Estate Entrepreneur: ग्रोह हुरुन इंडिया रियल एस्टेट रिच लिस्ट में शामिल उद्यमियों की कुल संपत्ति 30 फीसदी बढ़कर 4,53,700 करोड़ रुपये (60 अरब डॉलर) हो गई।

Hurun Report and GROHE released GROHE HURUN India Real Estate Rich List 2021
DLF के चेयरमैन हैं सबसे अमीर रियल एस्टेट उद्यमी, जानें टॉप 10 में कौन-कौन हैं शामिल 
मुख्य बातें
  • 81 फीसदी रियल एस्टेट कारोबारियों की संपत्ति में वृद्धि देखी गई।
  • इनमें से 13 नए चेहरे हैं।
  • संपत्ति में औसत वृद्धि 30 फीसदी बढ़कर 4,537 करोड़ रुपये हो गई।

Richest Real Estate Entrepreneur: रियल्टी प्रमुख डीएलएफ (DLF) के अध्यक्ष राजीव सिंह देश के सबसे अमीर रियल एस्टेट उद्यमी बन गए हैं। राजीव सिंह 61,220 करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक हैं। मैक्रोटेक डेवलपर्स (Macrotech Developer's) के एमपी लोढ़ा (M P Lodha) और परिवार 52,970 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ दूसरे स्थान पर आ गए हैं।

लिस्ट में 100 लोगों को मिला स्थान
बुधवार को जारी हुरुन और ग्रोह इंडिया की रिपोर्ट (GROHE HURUN India Report) के अनुसार, सिंह की संपत्ति में पिछले साल 68 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है। 'ग्रोह हुरुन इंडिया रियल एस्टेट रिच लिस्ट' के 5वें एडिशन में 71 कंपनियों और 14 शहरों के 100 लोगों को स्थान दिया गया है।

इतनी बढ़ी लोढ़ा और परिवार की संपत्ति
लोढ़ा और परिवार की संपत्ति पिछले एक साल में 20 फीसदी बढ़कर 52,970 करोड़ रुपये हो गई। यह लिस्ट उनके संबंधित रियल एस्टेट बिजनेस में उनके स्वामित्व के हिस्से में नेट वर्थ पर आधारित है। वेल्थ की गणना 31 दिसंबर 2021 की स्थिति के अनुसार की गई है।

लिस्ट में इन दिग्गजों का नाम भी शामिल
26,290 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ तीसरे स्थान पर चंद्रू रहेजा (Chandru Raheja) और के रहेजा (K Raheja) का परिवार है। उसके बाद एम्बेसी ग्रुप के जितेंद्र विरवानी (Jitendra Virwani) हैं। उनकी वेल्थ 23,620 करोड़ रुपये है। 22,780 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ ओबेरॉय रियल्टी (Oberoi Realty) के विकास ओबेरॉय 5वें और हीरानंदन कम्युनिटीज (Hiranandan Communities) के निरंजन हीरानंदानी 22,250 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ छठे स्थान पर हैं।

सातवें, आठवें और नौवें स्थान पर क्रमश: M3M इंडिया के बसंत बंसल एंड फैमिली (17,250 करोड़ रुपये), बागमाने डेवलपर्स के राजा बागमाने (16,730 करोड़ रुपये) और GAR कॉरपोरेशन के जी अमरेंद्र रेड्डी और परिवार (15,000 करोड़ रुपये) हैं। 11,400 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ, सुभाष रुनवाल और रुनवाल डेवलपर्स का परिवार 10वें स्थान पर आ गया।

Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर