इस बैंक का है क्रेडिट कार्ड? तो ये छोटी सी गलती भी पड़ेगी भारी, जानें कैसे

बिजनेस
डिंपल अलावाधी
Updated Jan 14, 2022 | 13:48 IST

ICICI Bank Credit Card Charges: आईसीआईसीआई बैंक ने क्रेडिट कार्ड के लेट फीस में बदलाव कि है, जो बदलाव 10 फरवरी 2022 से लागू होगा।

ICICI Bank Credit Card Charges
ICICI Bank Credit Card Charges: इस बैंक का है क्रेडिट कार्ड? तो ये छोटी सी गलती भी पड़ेगी भारी, जानें कैसे (Pic: iStock) 
मुख्य बातें
  • सभी कैश एडवांस के लिए कार्डों पर 2.50 फीसदी की ट्रांजैक्शन फीस लगेगी।
  • क्रेडिट कार्ड की पेमेंट देर से करने पर ज्यादा फीस वसूली जाएगी।
  • नई दरें 10 फरवरी 2022 से लागू होंगी।

ICICI Bank Credit Card Charges: आजकल कई लोग क्रेडिट कार्ड (Credit Card) का इस्तेमाल करते हैं। अगर क्रेडिट कार्ड के बिल के पेमेंट में देरी होती है तो बैंक आपसे लेट फीस (Late Fees) वसूलते हैं। आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) ने अपने क्रेडिट कार्ड के लेट पेमेंट की फीस में बदलाव कर दिया है। अगर आपने क्रेडिट की पेमेंट में एक दिन की भी बढ़ोतरी की, तो आपको ज्यादा पैसे देने होंगे। क्रेडिट कार्ड के अलावा अन्य फाइनेंशियल सेवाओं के लेट फीस में भी बढ़ोतरी की गई है। नई दरें 10 फरवरी 2022 से लागू होंगी। आइए जानते हैं इनके बारे में।

10 फरवरी 2022 से आईसीआईसीआई बैंक के क्रेडिट कार्ड ग्राहकों को कैश एडवांस के लिए सभी कार्डों पर 2.50 फीसदी की ट्रांजैक्शन फीस देनी होगी। इसकी न्यूनतम राशि 500 रुपये है। कैश एडवांस कैश निकासी के लिए आपके क्रेडिट कार्ड का उपयोग करने की सुविधा है। वहीं चेक रिटर्न के मामले में बैंक कुल देय राशि का 2 फीसदी चार्ज करेगा। इसकी न्यूनतम राशि भी 500 रुपये है।

क्रेडिट कार्ड से जुड़ी 5 खराब आदतें छोड़ दें, नहीं तो होगा भारी नुकसान

10 फरवरी से क्रेडिट कार्ड पर इतना लगेगा विलंब शुल्क

बकाया राशि शुल्क
100 रुपये से कम शून्य
100 रुपये से 500 रुपये तक 100 रुपये
501 रुपये से 5000 रुपये तक 500 रुपये
5001 रुपये से 10,000 रुपये तक 750 रुपये
10,001 रुपये से 25,000 रुपये तक 1000 रुपये
50,000 रुपये से अधिक 1200 रुपये

फंस गए हैं क्रेडिट कार्ड के कर्ज के जाल में? तो जानें इससे निपटने के बेहतरीन तरीके

इतनी लगेगी क्रेडिट कार्ड पर लेट फीस (Credit Card Charges)
आईसीआईसीआई बैंक एमराल्ड क्रेडिट कार्ड (ICICI Bank Emerald Credit Card) को छोड़कर अपने सभी क्रेडिट कार्ड के लिए लेट फीस बदल दी है। अगर आपकी कुल बकाया राशि 100 रुपये से कम है, तो बैंक आपसे कोई शुल्क नहीं लेगा। लेकिन 100 रुपये से अधिक की बकाया राशि के लिए लेट फीस लगेगी। इसके लिए बैंक ज्यादा से ज्यादा 1200 रुपये वसूलेगा, जो 50,000 रुपये से अधिक की राशि के लिए लागू है।

Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर